पंजाब में आई बाढ़ को लेकर अब अक्षय कुमार ने जो कदम उठाया है उसकी चर्चाएं अब थमने का नाम नहीं ले रही है। जी हां, इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमें यह बताया जा रहा है कि पंजाब के पुत्र अक्षय कुमार ने अब पंजाब की मदद करने के लिए सबसे बड़ा कदम उठाया है। जैसे कि आप सभी जानते हैं कि इस वक्त पंजाब एक बड़ी प्राकृतिक आपदा से गुजर रहा है। तेज बारिश और पहाड़ों से आए बाढ़ के पानी ने राज्य के कई गांव और कस्बों को डुबो दिया है। खेत खलियान नष्ट हो गए हैं। हजारों लोग बेघर हो चुके हैं और रोजमर्रा की जिंदगी ठहर सी गई है।
इस मुश्किल घड़ी में देश भर से लोग मदद के लिए आगे आ रहे हैं। पंजाबी कलाकारों ने तो राहत सामग्री पहुंचाने से लेकर गांव को गोद लेने तक के बड़े कदम उठाए और अब बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार भी इस राहत कार्य में जुट गए हैं। अक्षय कुमार ने पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए ₹5 करोड़ का दान दिया है। अक्षय कुमार ने इस मौके पर कहा कि मैं कौन होता हूं किसी को दान देने वाला। जब मुझे मदद का हाथ बढ़ाने का मौका मिलता है तो मैं खुद को खुशकिस्मत समझता हूं। मेरे लिए यह मेरी सेवा है और मेरा बहुत छोटा सा योगदान है। मैं प्रार्थना करता हूं कि पंजाब में आई
यह आपदा जल्द से जल्द दूर हो और मेरे भाई बहनों के बीच जीवन में फिर से खुशहाली लौट आए। रब मेहर करें। दोस्तों, ऐसे में आप भी समझ सकते हैं कि अक्षय कुमार फिल्मों के हीरो नहीं बल्कि असल जिंदगी के भी हीरो हैं। उन्होंने हमेशा मुश्किल वक्त में देश के लिए अपनी भागीदारी निभाई है। कोरोना महामारी के दौरान भी उन्होंने जरूरतमंद की मदद की थी। भारत की वीर पहल में सैनिकों के परिवार को सहयोग दिया था और कई बार आपदाओं के समय आगे बढ़कर करोड़ों रुपए दान दिए हैं। पंजाब की इस त्रासदी में भी सिर्फ अक्षय नहीं बल्कि कई सारे और भी सितारे मदद कर रहे हैं।
जिनमें पंजाब के कई सारे ऐसे कलाकार हैं जो अब 200 300 गांव गोद ले रहे हैं और पुनर्वास की भी जिम्मेदारी ले रहे हैं। हालांकि आज जरूरत है कि हम सब मिलकर पंजाब की इस मुसीबत को हल्का करें। चाहे आर्थिक मदद हो, राहत सामग्री हो या फिर जागरूकता फैलाना हर छोटा बड़ा योगदान अहमियत रखता है। वैसे आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि 1988 के बाद पहली बार ऐसा मौका आया है जब पंजाब में इस तरह से त्रासदी का सामना देखने को मिल रहा है। पंजाब के कई सारे ऐसे जिले हैं जो बाढ़ से बुरी तरीके से प्रभावित हुए हैं। वहां पर लोगों की मदद अभी तक नहीं पहुंच पाई है। राहत बचाव कार्य अभी भी जारी है।
नोट: हमारी टीम वर्तमान में उपलब्ध इस जानकारी के संबंध में कोई पुष्टि नहीं करती है। इस पोस्ट की सभी जानकारी सोशल मीडिया से ली गई है। हमारा प्रयास आपको सर्वोत्तम जानकारी प्रदान करना है। इस पोस्ट के संबंध में, हमारी टीम की वेबसाइट और हमारे किसी भी पेज पर लेकिन कोई देनदारी नहीं होगी हमारे पेज पर अच्छी खबरें जानने के लिए हमारे पेज को फॉलो करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करते रहें।