गोविंदा को गोली लगने पर परेशान नहीं थी सुनीता आहूजा, किया बड़ा खुलासा…

WhatsApp Group Button
हर रोज ऐसी खबर पाने के लिए Whats app Group Join करे... Click Here

बॉलीवुड के हीरो नंबर वन गोविंदा को कुछ वक्त पहले पैरों में गोली लग गई थी फैंस के बीच हड़कंप मच गया था लेकिन उनकी पत्नी सुनीता बेहद शांत थी सुनीता ने बताया कि वह तब भी हंसी मजाक कर रही थी जब उन्हें खबर मिली कि गोविंदा को गोली लगी है वो उनसे भी मस्ती कर रही थी बातचीत में सुनीता ने बताया कि वह कभी पैनिक नहीं करती जब उन्हें गोविंदा के साथ हुए इंसिडेंट का पता चला तब भी वह नॉर्मल थी सुनीता बोली मेरे ड्राइवर ने कॉल करके बोला कि साहब को गोली लग गई है मैंने कहा लगी या किसी ने मार दी तब उसने कहा नहीं वो रिवॉल्वर रख रहे थे

गिर गया फिर गोविंदा से मेरी बात हुई वो बोले गोली लग गई मैंने उनसे कहा तुमने कहीं खुद तो नहीं मार ली तो वो बोले अभी भी मजाक सूज रहा है तब मैंने उनसे कहा कि पैनिक मत करो शांत हो जाओ मुझे डर था कि कहीं इन्हें हार्ट अटैक ना आ जाए मैंने टीना को कॉल किया जो घर पर थी उससे कहा कि परेशान मत होना उन्हें अस्पताल लेकर जाओ मैं कभी घबराती नहीं हूं सुनीता अक्सर ही अपने परिवार या गोविंदा पर दिए केयर फ्री बयानों को लेकर ट्रोल्स का शिकार होती है

यह भी पढे:पहली फिल्म करने की इतने लाख मिले वाइरल गर्ल मोनालिसा को, जानिए कीमत…

इससे भी उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता सुनीता बोली ट्रोलर्स के नेगेटिव कमेंट्स का मुझ पर कोई असर नहीं पड़ता मैं अपना नेचर किसी के लिए नहीं बदलूंगी मैं जो हूं वो हूं आप मुझसे बात कर सकते हैं अगर आपको पसंद है नहीं तो जाओ मेरे नेचर में घुटती रहना या दुखी रहना नहीं है ट्रोल्स की वजह से तो मैं न्यूज़ में रहती हूं तो मैं अपने आप को बदलने की कोशिश क्यों करूंगी फिलहाल आपका इस खबर पर क्या कहना है हमें कमेंट करके जरूर बताए।

Leave a Comment