पिता संजय कपूर की अर्थी देखकर बेहोश हो गई करिश्मा की बेटी, फिर जो हुआ वह….

WhatsApp Group Button
हर रोज ऐसी खबर पाने के लिए Whats app Group Join करे... Click Here

पापा संजय कपूर के अंतिम संस्कार में करिश्मा की बेटी समायरा बिल्कुल टूट गई करिश्मा का बेटा भी पापा की अर्थी पर फूट-फूट कर रोया संजय कपूर के अंतिम संस्कार में करिश्मा के दोनों बच्चे समायरा और किियान ने ही सारे फर्ज अदा किए 15 साल के कियान और 20 साल की समायरा पर दुखों का पहाड़ जो टूट पड़ा है संजय के निधन ने किियान और समाइयरा को ऐसा सदमा दिया है कि करिश्मा के दोनों बच्चे संभल नहीं रहे हैं

जैसे-तैसे करिश्मा ने अपने बच्चों को संभाल लिया था लेकिन निधन के 8 दिन बाद जब संजय कपूर का अंतिम संस्कार किया गया तो समायान का सब्र जवाब दे गया जिस पिता ने मीलों दूर रहते हुए भी अपने बच्चों पर कभी आंच नहीं आने दी उसी पिता को अर्थी पर बेजान लेटा देख दोनों बच्चे बुरी तरह से टूट गए पिता को अंतिम विदाई में दोनों बच्चे खुद को रोक नहीं पाए और फूट-फूट कर रोने लगे इस दौरान करिश्मा ने अपने बच्चों को गले लगाकर उन्हें संभाला

पिता को खोकर बुरी तरह से टूटे किियान और समायरा की हालत देखकर मौसी करीना का भी कलेजा छलनी हो गया करीना भी अपने भांजे भांजी को संभालती हुई नजर आई करिश्मा की बेटी समायरा की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही है जिसमें उन्हें पिता की अर्थी के पास गुमसुम बैठे देखा जा सकता है

संजय के चारों बच्चों में सबसे बड़ी समायरा को पिता की मौत का गहरा सदमा लगा है समाइरा अपने पिता के बेहद करीब थी लेकिन अफसोस अब पिता संजय कपूर अपने लाडलों को रोता बिलखता हुआ छोड़कर बहुत दूर जा चुके हैं फिलहाल हम तो संजय कपूर के परिवार को मजबूत रहने और संजय कपूर की आत्मा की शांति की कामना करते हैं

यह भी पढे;होने वाली थी करिश्मा की दूसरी शादी, बैंड बाजा ओए बारात थी तैयार लेकिन हुआ ऐसा की….

नोट: हमारी टीम वर्तमान में उपलब्ध इस जानकारी के संबंध में कोई पुष्टि नहीं करती है। इस पोस्ट की सभी जानकारी सोशल मीडिया से ली गई है। हमारा प्रयास आपको सर्वोत्तम जानकारी प्रदान करना है। इस पोस्ट के संबंध में, हमारी टीम की वेबसाइट और हमारे किसी भी पेज पर लेकिन कोई देनदारी नहीं होगी हमारे पेज पर अच्छी खबरें जानने के लिए हमारे पेज को फॉलो करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करते रहें।

Leave a Comment