तो क्या विराट कोहली की सुरक्षा में हो गई लापरवाही क्योंकि बीच मैच मैदान में घुस गए तीन लोग कह सकते हैं कि एक बड़ा हादसा टल गया जी हां विराट कोहली लगभग 13 साल बाद रंजी ट्रॉफी मैच खेल रहे हैं यह मुकाबला रेलवे और दिल्ली के बीच में था और दिल्ली ने मुकाबला जीत लिया विराट ने पहली पारी में बल्लेबाजी की थी लेकिन दूसरी पारी में इन्हें मौका नहीं मिला लेकिन इसी बीच कई सारी चीजें देखने को मिली एक तो विराट कोहली को देखने के लिए हजारों की तादाद में फैंस हैं मैदान के बाहर भी हजारों की तादाद में फैंस थे तो ग्राउंड के अंदर भी फैंस मौजूद थे ऐसे में पहले दिन तो एक फैन जो था वह सिक्योरिटी तोड़कर विराट कोहली के पास पहुंच गया जब उसने विराट कोहली के पैर छुए
लेकिन यहां पर एक और बार विराट कोहली की सुरक्षा में चूक देखने को मिली दरअसल दिल्ली और रेलवे के बीच में जब तीसरे दिन का मैच जारी था तब यह हादसा हुआ और यह पूरी घटना रेलवे की पारी के 18वें ओवर की है जब विराट कोहली फील्डिंग कर रहे थे तो ऐसे में विराट से मिलने तीन लोग मैदान में घुस आए और दो लोग तो इसमें नाबालिक बताए जा रहे हैं जबकि एक ने तो विराट के पैर भी छुए ये तीनों ही व्यक्ति गौतम गंभीर स्टैंड से निकलकर विराट की ओर भागे घटना को देखते हुए मौके को देखते हुए सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत एक्शन मोड अपनाया और सभी फैंस को एकदम से बाहर पहुंचाया मैदान के बाहर हालांकि अब ऐसी चीज होने के बाद स्टेडियम की व्यवस्था पर सवाल उठने लगे अब आप सोचिए कि एक इंटरनेशनल प्लेयर की सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक कैसे हो गई अब फैन के हाथ में कुछ भी हो सकता था
व विराट कोहली को नुकसान भी पहुंचा सकते थे ठीक है सिक्योरिटी चेक के वक्त आप कुछ लेकर नहीं जा सकते लेकिन पेन हो सकता था वो कहीं विराट के लग सकता था कोई कुछ भी कर सकता था को हादसा कैसा भी हो सकता है कोई मिल नहीं जाता वो विराट कोहली पर कूद भी पड़ सकता था गले मिलना चाहता हो खरोच लग जाती या कोई धारदार हथियार भी होता उसके पास या चाबी होती किसी चीज की उससे खरोच लग सकता था लेकिन यहां पर सुरक्षा पर अब सवाल उठने लगे हैं क्योंकि यहां पर पैरामिलिट्री फोर्स भी थी दिल्ली पुलिस भी काफी मुस्तैद थी जो ग्राउंड के बाहर पूरी व्यवस्था कर रही थी ग्राउंड की सिक्योरिटी थी लेकिन फिर भी तीन लोग जो हैं वह कूदकर विराट कोहली के पास पहुंच गए आप यह कह सकते हैं कि एक बड़ा हादसा टल गया है
कुछ भी हो सकता था आप कुछ भी सोचिए बहुत सारी चीजें हो सकती थी विराट को नुकसान पहुंच सकता था और जब किसी बड़े खिलाड़ी के साथ ऐसा हो रहा है तो सवाल उठने लाजमी है कि आखिरकार फैंस को कैसे सिक्योरिटी मैनेज नहीं कर पाई कि जो स्टैंड से कूदकर लगभग 60-70 मीटर दूर अगर विराट कोहली खड़े तो वहां तक फैंस जो है भागकर पहुंच गए हालांकि मुकाबला खत्म हो चुका है बाद में विराट कोहली के साथ तमाम साथी क्रिकेटर्स ने और कुछ लोगों ने फोटोस भी खिंचवाई लेकिन यहां पर विराट कोहली के साथ जो कुछ भी हुआ वो काफी शर्मनाक है अगर ऐसी चीजें एक डोमेस्टिक क्रिकेट में हो रही है
यह भी पढे:क्या भारत ने की है चीटिंग ? जानिए क्या है ICC का नया नियाम…
जहां पे इतना बड़ा प्लेयर खेल रहा है तो फिर कहीं ना कहीं सुरक्षा में चूक जरूर है हालांकि विराट को कुछ नहीं हुआ विराट थोड़ा दूर हो गए थे एक हाद फैन ने उनके पैर हुए लेकिन बाद में सुरक्षाकर्मी ने उन्हें पकड़ा और उन्हें बाहर ले गए कुछ तस्वीरें भी सामने आई जिसमें सिक्योरिटी तोड़कर भागने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन सिक्योरिटी ने उन्हें स्टैंड के पास में ही फैंस को पकड़ लिया है तो वो मैदान के अंदर नहीं जा पाए लेकिन तीन लोग तो कामयाब हो गए लगभग 16 से 200 हज लोग जो थे वो स्टैंड्स में मौजूद थे विराट को देखने आए थे पहली पारी में तो विराट कोहली की जब बल्लेबाजी आई
तो छह रन बनाकर वो हिमांशु सांगवान का शिकार बने जब बोल्ड हो गए थे और अगर मुकाबले की बात करें तो यहां पर दिल्ली ने मुकाबला एक पारी और 19 रनों से जीत लिया है रेलवे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 241 रन बनाए थे लेकिन दिल्ली ने यहां पर 374 रन बनाए जिसमें कप्तान आयुष बडोनी शतक से चूक गए थे 9999 रन पर आउट हुए तो सुमित माथुर ने 86 रनों का योगदान दिया अब जब दूसरी पारी में रेलवे बैटिंग करने आई तो 114 रनों पर ढेर हो गई जहां पर दिल्ली के लिए शिवम शर्मा ने पांच विकेट अपने नाम किए और मुकाबला दिल्ली ने जीत लिया
और दिल्ली ने ये 19 रन और एक पारी से मैच जीता है लेकिन जीत के बावजूद भी कहीं ना कहीं अब फैंस को डर है क्रिकेट प्रेमियों को डर है जो विराट को पसंद करते हैं कि ऐसी चूक कैसे हो सकती है और आप सोचिए कि कुछ भी हो सकता था किसी के हाथ में कुछ होता या कोई इंटेंशनली कूद के विराट पर अटैक करने आता तो क्या हो सकता था यहां पर कहीं ना कहीं सुरक्षा में चूक जरूर है और इस परे एक्शन जो है अब जरूर लेना चाहिए और कई सारे फैंस का दिल भी टूटा क्योंकि विराट को बल्लेबाजी करते हुए देखना चाहते थे लेकिन विराट सिर्फ रमना करर आउट हु लेकिन दूसरी पारी में उनकी बैटिंग ही नहीं आ पाई।