संजय कपूर के अंतिम संस्कार से उनकी तीसरी पत्नी प्रिया स्वच्छदेव दूर रहीं वह किसी भी क्रिया प्रक्रिया कर्म में शामिल नहीं हुई पूरे अंतिम संस्कार के दौरान वो दूर खड़ी रहीं संजय के अंतिम संस्कार की सारी जिम्मेदारियां करिश्मा कपूर और उनके बच्चों को निभानी पड़ी आखिर ऐसा क्या हुआ जो प्रिया सचदेव को संजय के अंतिम संस्कार से दूर कर दिया गया संजय कपूर के अंतिम संस्कार में सारी पत्नी के फर्ज करिश्मा कपूर ने अदा किए संजय की तलाकशुदा होकर भी करिश्मा ने सारी रस्में निभाई संजय और करिश्मा के बड़े बेटेन ने ही क्रिया में भाग लिया पंडित ने सभी रीति-रिवाज के काम या तो ज्ञियान से कराए
या फिर करिश्मा से इस दौरान प्रिया दूर खड़े बस सिसकती रहीं यहां तक कि वह संजय के पार्थिव शरीर के पास भी नजर नहीं आई वहीं किियान ने जब रीति-रिवाजों को किया तो करिश्मा कपूर और उनकी बेटी समायरा साथ रहे इस वजह से प्रिया को कुछ करने का मौका नहीं मिला प्रिया के हिस्से के सारे हक अपने आप करिश्मा को मिल गए और उन्होंने पूरी जिम्मेदारी से उन हकों को पूरा किया संजय के अंतिम संस्कार में करिश्मा ने आगे बढ़कर सारी जिम्मेदारियों को संभाला एक तरफ वह अपने रोते बिलखते बच्चों को संभाल रही थी
तो दूसरी तरफ अंतिम संस्कार की सारी क्रियाएं निभाती रहीं प्रिया सचदेव की पर्सनल लाइफ बहुत सीक्रेट रही है संजय की तरह ही प्रिया भी तलाकशुदा थी प्रिया की पहली शादी अमेरिकन बिजनेसमैन और एक्टर विक्रम चटवाल के साथ 2006 में हुई थी इस शादी की चर्चा तब बहुत हुई थी क्योंकि इसमें 126 देशों से आए लोग शामिल हुए थे विक्रम और प्रिया की एक बेटी भी है जिसे पिछले दिनों संजय कपूर की बेटी बताया गया
दरअसल वो विक्रम और प्रिया की इकलौती और पहली संतान है साल 2011 में विक्रम और प्रिया का तलाक हो गया था करिश्मा से तलाक के बाद संजय ने प्रिया से शादी रचाई और उनकी बेटी को अपना लिया संजय और प्रिया की शादी से उनका एक बेटा अजय आयरिस कपूर भी है जो अब 6 साल का हो चुका है
यह भी पढे;करिश्मा कपूर की बेटी बनेगी चेरमेन, 20 साल की सामरा संभालगी जिम्मेदारी…
नोट: हमारी टीम वर्तमान में उपलब्ध इस जानकारी के संबंध में कोई पुष्टि नहीं करती है। इस पोस्ट की सभी जानकारी सोशल मीडिया से ली गई है। हमारा प्रयास आपको सर्वोत्तम जानकारी प्रदान करना है। इस पोस्ट के संबंध में, हमारी टीम की वेबसाइट और हमारे किसी भी पेज पर लेकिन कोई देनदारी नहीं होगी हमारे पेज पर अच्छी खबरें जानने के लिए हमारे पेज को फॉलो करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करते रहें।