खान फैमिली में हाल ही में खुशियों ने दस्तक दी है। सुपरस्टार सलमान खान के भाई और प्रोड्यूसर-एक्टर अरबाज खान पापा बन गए हैं। अरबाज खान की पत्नी शुरा खान ने तीन दिन पहले यानी 5 अक्तूबर को बेटी को जन्म दिया है। शुरा को आज अस्पताल से डिस्चार्ज मिल गया, जिसके बाद अरबाज अपनी बाहों में नन्हीं बेटी को थामे घर रवाना हुए। अब अरबाज और शुरा ने अपनी बेटी के नाम का भी ऐलान कर दिया है।
अरबाज खान और शुरा खान ने एक जॉइंट पोस्ट के जरिए खुलासा किया कि उन्होंने अपनी बेटी के लिए ‘सिपारा’ नाम चुना है।अरबाज खान ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा- ‘वेलकम बेबी गर्ल, सिपारा खान। लव शुरा एंड अरबाज।’ इस पोस्ट के बाद हर तरफ से कपल को बधाईयां मिलने लगीं। उधर फैंस अरबाज और शुरा की बेटी के नाम का मतलब खोजने लगे। बता दें, अरबाज और शुरा की बेटी का नाम सीधे कुरान से जुड़ा है।
सिपारा का मतलब – ‘कुरान का एक भाग या अध्याय’ होता है। कुरान को कुल तीस भागों में बांटा गया है और इसके हर भाग को ‘सिपारा’ कहते हैं।अरबाज और शुरा के जॉइंट पोस्ट पर कमेंट करते हुए यूजर बेटी के नाम की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ‘बहुत ही प्यारा नाम है। अल्लाह सलामत रखे आप सबको।’ एक अन्य ने लिखा- ‘बहुत ही खूबसूरत नाम। इसका मतलब कुरान के 30 पारा यानी भाग हैं।’ वहीं कई ने कमेंट करते हुए कपल को इस नई खुशी यानी बेटी के जन्म को लेकर बधाई दी।
यह भी पढे:300 करोड़ के क्लब में पहुंची ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा चैप्टर 1, बॉक्स ऑफिस पर छापे इतने करोड़ रुपये…
नोट: हमारी टीम वर्तमान में उपलब्ध इस जानकारी के संबंध में कोई पुष्टि नहीं करती है। इस पोस्ट की सभी जानकारी सोशल मीडिया से ली गई है। हमारा प्रयास आपको सर्वोत्तम जानकारी प्रदान करना है। इस पोस्ट के संबंध में, हमारी टीम की वेबसाइट और हमारे किसी भी पेज पर लेकिन कोई देनदारी नहीं होगी हमारे पेज पर अच्छी खबरें जानने के लिए हमारे पेज को फॉलो करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करते रहें।