समीर रिजवी ने बनाया वल्ड रिकॉर्ड, ऐसा कोई भारतीय ही कर सकता है…

WhatsApp Group Button
हर रोज ऐसी खबर पाने के लिए Whats app Group Join करे... Click Here

समीर रिजवी ने वह कर दिखाया जो भारत के इतिहास में आज तक कोई बल्लेबाज नहीं कर पाया जी हां इतने बड़े बड़े धुरंधर हिंदुस्तान में हुए सुनील गावस्कर से लेकर कपिल देव से लेकर सचिन तेंदुलकर सौरभ गांगली राहुल द्रविड वीरेंद्र सहवाग विराट कोहली रोहित शर्मा इतने बड़े-बड़े बल्लेबाज रहे लेकिन कोई भी वह कारनामा नहीं कर पाया जो 21 साल के समीर रिजवी ने कर दिखाया है गजब की बल्लेबाजी की है और सिर्फ और सिर्फ 37 दिनों के अंदर यानी कि लगभग लगभग एक महीना और 7 दिन के अंदर उन्होंने तीन-तीन दोहरे शतक लगाकर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड मचा दिया है और साथ ही साथ क्रिकेट की दुनिया में तहलका मचा दिया है कहां पर यह दोरे शतक उन्होंने लगाए हैं कैसे उन्होंने य वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है इसकी डिटेल्स यह मैं आपको बताता हूं ग्राफिक्स के जरिए तो समीर रिजवी लगातार धागे खोल रहे हैं

लगातार बल्ले से आग उगल रहे हैं 37 दिनों के अंदर उन्होंने तीसरी डबल सेंचुरी ठोक दी है कर्नल सीके नाल ट्रॉफी चल रही है इसी सीके नाल ट्रॉफी में समीर रिजवी ने तीसरी डबल सेंचुरी अपनी 37 दिनों के अंदर ठोकी है उत्तर प्रदेश की ओर से खेलते हुए गुजरात के खिलाफ उन्होंने विध्वंसक बल्लेबाजी की सिर्फ और सिर्फ 159 गेंदों का सामना करते हुए 262 रनों की पारी खेल दी जिसमें 20 लगाए 21 चौके लगाए इस पारी से क्रिकेट की दुनिया में वो छा गए हैं हर तरफ उन्हीं के चर्चा हो रही है और सिर्फ ऐसा नहीं है कि 262 रनों की पारी खेलकर उन्होंने ये कोई तुक्के वाली पारी हो इससे पहले 21 दिसंबर को त्रिपुरा के खिलाफ भी उन्होंने डबल सेंचुरी ठोकी थी तब अंडर 23 स्टेट ए ट्रॉफी चल रही थी जिसमें सिर्फ और सिर्फ 97 गेंदों में समीर रिजवी ने डबल सेंचुरी ठोक दी थी और तहलका मचा दिया था यह दोहरा शतक उस टूर्नामेंट के इतिहास का अब तक का सबसे तेज दोहरा शतक था

यानी कि सिर्फ मारते नहीं है समीर रिजब बहुत मारते हैं और सिर्फ उसके अंदर ही चार दिन के अंदर एक डबल सेंचुरी 21 तारीख को लगाई और उसके बाद चार दिनों के अंदर 25 दिसंबर को एक बार फिर से डबल सेंचुरी लगा दी इस बार विध के खिलाफ दोरा शतक लगाया 105 गेंदों पर उन्होंने 202 रनों की पारी खेलकर तहलका मचाया समीर ने विदर्भ के खिलाफ मैच में 18 लगाए 10 चौके लगाए यानी कि पिछले दोरे शतक में 20 इस दोरे शतक में 18 बहुत लंबे-लंबे मारते हैं भाई गजब बल्लेबाजी करते हैं समीर की ये बैटिंग देखकर दिल्ली कैपिटल्स में जश्न का माहौल हो रहा होगा क्योंकि समीर रेजबी को दिल्ली कैपिटल्स ने ऑक्शन 2025 में सिर्फ और सिर्फ 995 लाख में अपने साथ जोड़ा है यह वही समीर रिजवी हैं

यह भी पढे:उमरान मालिक नहीं ये पाकिस्तानी गेंदबाज तोड़ेगा शोएब के 161.3 प्रति की स्पीड का रिकॉर्ड, किया बड़ा दावा…

जिनको चेन्नई सुपर किंग्स ने साल 2023 में 8 करोड़ 40 लाख में खरीदा था लेकिन परफॉर्मेंस कुछ ज्यादा खास रहा नहीं बल्लेबाजी ज्यादा आई नहीं आई भी तो कुछ ऐसा कुछ खास कमाल कर नहीं पाए तो चेन्ने सुपर किंग्स ने इनको रिलीज कर दिया और दिल्ली कैपिटल्स ने हाथों हाथ लपक लिया और जब से लपका है सिर्फ और सिर्फ 95 लाख में तब से क्या बल्लेबाजी कर रहे हैं समीर रजमी आज तक भारतीय इतिहास में कोई भी बल्लेबाज चाहे सीके नरू ट्रॉफी हो जाए

या फिर अंडर 23 वाली हो जाए इसको सबको मिला लीजिए 37 दिनों के अंदर कोई भी तीन-तीन डबल सेंचुरी नहीं लगा पाया है इसी वजह से हर तरफ तारीफ हो रही है सिर्फ और सिर्फ 21 साल की अभी उम्र है बहुत तगड़ी बल्लेबाजी कर रहे हैं समीर रिजवी उम्मीद है ऐसी बल्लेबाजी वह करते रहे तो बहुत जल्द टीम इंडिया की नेशनल टीम में भी हम उनको देख पाए ऐसे ही लंबे-लंबे लगाते हुए बहुत-बहुत शुक्रिया।

Leave a Comment