पहली बार छलका सामंथा रूत प्रभु का दुख बोली मुझे सेकंड हैंड यूज्ड और वेस्ट लाइफ कहा गया सामंथा रूत प्रभु और नागा चैतन्य के तलाक को काफी समय हो गया है लेकिन आज भी दोनों को लेकर चर्चाएं तो होती ही रहती है अब सामंथा ने अपने ने तलाकशुदा होने पर जो लेबल्स मिले हैं उस बारे में बताया है और सामंथा ने यह भी कहा है कि कैसे उन्होंने इन लेबल्स को स्वीकार किया ताकि वो उन्हें हर्ट ना करें हाल ही में एक इंटरव्यू में सामंथा ने कहा जब एक महिला का तलाक होता है तब आपको उसके साथ काफी शर्म महसूस करवाई जाती है।
मुझे काफी कमेंट्स आए जैसे सेकंड हैंड यूज्ड वेस्टेड लाइफ आपको इस जगह तक पहुंचा दिया जाता है कि आपको लगता है कि आप फेलियर हो आपको लगता है जैसे आपने अपराध किया हो आपको शर्म आती है कि आप कभी शादीशुदा होते हो और अब नहीं यह लड़कियों और परिवार वालों के लिए काफी मुश्किल भना रहता है सामंथा ने फिर अपने वेडिंग ड्रेस को रीक्रिएट करने पर कहा शुरू में काफी हर्ट हुआ लेकिन फिर मैंने सोचा कि मैं अलग हो गई हूं मेरा तलाक हो गया है।
चीजें हमेशा फेरीटेल नहीं होती लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि मैं कॉर्नर में बैठे रहू और रोते रहू और दोबारा जीने का ना सोचू वो बदला लेना जैसा नहीं था हालांकि वो ऐसा लग रहा था चा सब खत्म हुआ वहीं से सब शुरू होता है मैं खुश हूं अच्छा काम कर रही हूं शानदार लोगों के साथ और लाइफ में आगे देख रही हो बता दें कि सामंत और नागज चैतन्य की मुलाकात 2010 में हुई थी फिल्म की शूटिंग के दौरान इसके बाद दोनों ने डेट करना शुरू किया और फिर 2017 में दोनों ने शादी भी करली लेकिन फिर साल 2021 में सामंथा ने सोशल मीडिया से अकनी सरनेम हटा दिया जिससे दोनों के अलग होने की अफवा आई।
और फिर दोनों ने कुछ दिनों बाद सोशल मीडिया पर अलग होने की घोषणा की वही दोस्तों नागा चैतन्य की बात करें तो तलाक के बाद नागा चैतन्य ने शोभिता धुलिपाला से सगाई कर ली है और अब ये दोनों जल्द ही शादी भी करने वाले हैं।
यह भी पढे:इंटरव्यू के बीच अचानक पिरियड्स के दर्द से चिल्लाई अनन्या पांडे, फिर जो हुआ वह…
नोट: हमारी टीम वर्तमान में उपलब्ध इस जानकारी के संबंध में कोई पुष्टि नहीं करती है। इस पोस्ट की सभी जानकारी सोशल मीडिया से ली गई है। हमारा प्रयास आपको सर्वोत्तम जानकारी प्रदान करना है। इस पोस्ट के संबंध में, हमारी टीम की वेबसाइट और हमारे किसी भी पेज पर लेकिन कोई देनदारी नहीं होगी हमारे पेज पर अच्छी खबरें जानने के लिए हमारे पेज को फॉलो करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करते रहें।