जूही चावला ने खोला अपने बूढ़े पति का पर्सनल राज ! कहा रात मे होती है ऐसी दिककते की…

WhatsApp Group Button
हर रोज ऐसी खबर पाने के लिए Whats app Group Join करे... Click Here

जूही चावला इस हफ्ते डांस रियलिटी शो झलक दिखलाजा 11 में नजर आएगी शो के प्रोमो में जोही ने अपनी जिंदगी के पुराने खूबसूरत लम्हों को याद किया है जही चावला ने साल 1995 में बिजनेसमैन जय मेहता से शादी की थी इस बार लक दिखलाजा 11 में जसनी जोही होने वाला है जोही बतौर स्पेशल गेस्ट शो में नजर आएगी मेकर्स ने हाल ही में शो का प्रोमो जारी किया है।

प्रोमो में कोरियोग्राफर आकाश और अदिजान बेस डांस करते दिख रहे हैं थीम में जहां आकाश कागज बने वहीं रीजा कलम की सियाई बनी नजर आई दोनों ने फिल्म कयामत से कयामत तक के गाने मेरे हमसफर पर डांस परफॉर्म किया दोनों की परफॉर्मेंस देखकर जोही चावला बहुत खुश होती है जोही चावला उनकी तारीफ करती है।

और कहती है शादी से पहले हर रोज जय मुझे ऐसे ही खत लिखते थे झलक दिखलाजा के 11वें सीजन में अरशद वारसी फरा खान और रायका रोड़ा ने जर्सी की कुर्सी संभाली है इस डांस शो को रित्विक धनजानी और गोहर खान होस्ट करते नजर आए बीते दिनों में अंजलि आनंद शो से अ विक्ट हो गई थी।

उनके अलावा आमिर अली और वशी ढोलकिया तनीशा मुखर्जी राजीव ठाकुर विक दैया और निकिता गांधी भी शो से बाहर हो चुके हैं इस डांस शो को ऑडियंस काफी पसंद करते हैं शो में सेलिब्रिटीज डांस कोरियोग्राफर के साथ डांस परफॉर्मेंस करते नजर आते हैं।

अलग-अलग थीम और एक्ट पर बेस्ड यह शो आजकल सुर्खियों में है हाल ही में शो में कुछ वाइल्ड कार्ड की भी एंट्री कराई गई थी बिहार की मनीषा रानी की तबीयत इन दिनों काफी खराब हो गई थी उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था वजह थी दिन में लगातार 12 से 15 घंटों तक डांस म

Leave a Comment