संजय दत्त को थप्पड़ मारने वाला IPS कौन? जानिए इनकी पढ़ाई-लिखाई से लेकर स्कूल-कॉलेज की जानकारी…

WhatsApp Group Button
हर रोज ऐसी खबर पाने के लिए Whats app Group Join करे... Click Here

बड़े पर्दे पर हमने संजय दत्त को कई बार पुलिस की वर्दी में गुंडों की धुलाई करते देखा है। फिल्मों में उनका रौब और टशन देखते ही बनता है। लेकिन रील लाइफ और रियल लाइफ में जमीन-आसमान का फर्क होता है। क्या आप जानते हैं कि असल जिंदगी में एक ऐसा IPS अफसर भी रहा है, जिसने पूछताछ के दौरान संजय दत्त को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया था? आज हम आपको उसी दबंग अफसर की कहानी बताने जा रहे हैं।

यह किस्सा 1993 के मुंबई बम धमाकों की जांच से जुड़ा है और वो सख्त अफसर कोई और नहीं, बल्कि मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर राकेश मारिया हैं।

हाल ही में दिए अपने एक इंटरव्यू में राकेश मारिया ने खुद उस रात का सच बयां किया है। 1993 बम धमाकों की जांच चल रही थी और तारों को जोड़ते हुए पुलिस संजय दत्त तक पहुंच चुकी थी। मारिया बताते हैं कि जब संजय को पूछताछ के लिए लाया गया, तो वो शुरुआत में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं थे। वो बार-बार खुद को निर्दोष बता रहे थे।

मारिया ने बताया, संजय कमरे में बैठे थे। मैंने उनसे पूछा, ”क्या तुम अपनी कहानी खुद सुनाओगे या मैं बताऊं कि तुम्हारा क्या रोल है?” जब संजय चुप रहे तो मारिया का सब्र टूट गया।

राकेश मारिया ने याद करते हुए कहा, “उस वक्त संजय के बाल लंबे थे। मैंने उसे एक जोरदार थप्पड़ मारा जिससे वो कुर्सी पर पीछे की तरफ लुढ़क गया। मैंने उसके बाल पकड़े और ऊपर खींचा। मैंने पूछा – क्या अब जेंटलमैन की तरह बात करोगे?”

Leave a Comment