धर्मेन्द्र के निधन के बाद हेमा मालनी का हुआ बुरा हाल…

WhatsApp Group Button
हर रोज ऐसी खबर पाने के लिए Whats app Group Join करे... Click Here

अभी-अभी की बड़ी खबर धर्मेंद्र का निधन बॉलीवुड के एक युवक का निधन माना जा रहा है। नमस्कार, मैं हूं अंकिता मिश्रा। मेरे साथ मेरे सहयोगी अमन जी इस वक्त मौजूद लगातार हमने सबसे पहले आपको बताया कि धर्मेंद्र का निधन हो गया है। बीते कई दिनों से यह चर्चाएं जारी थी कि उनकी हालत नाजुक है। हालांकि इससे पहले भी देखा गया कि उनके निधन से पहले कई सारी अफवाहें भी उड़ी लेकिन दुर्भाग्य की बात तो यह है कि अमूमन जो अफवाहें हैं वह झूठी ही साबित होती हैं। लेकिन इस बार की जो तस्वीर थी वो कुछ यूं बदली कि धर्मेंद्र का निधन बॉलीवुड के एक युवक का निधन माना जा रहा है।

लगातार बीते रात से ही तमाम सेलिब्रिटीज चाहे वो तान्या देओल हो, सलमान खान हो, शाहरुख खान हो, अमीष पटेल हो, सनी देओल उनके बेटे हैं। यकीनन वो आएंगे ही। इसके अलावा जो सेलिब्रिटीज का ताता है ब्रिज कैंटीन हॉस्पिटल की तरफ जाता हुआ नजर आ रहा था। उसी से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता था कि हालत कितनी नाजुक है, कितनी गंभीर स्थिति है। हालांकि जब काफी ज्यादा खबरें वायरल हुई, तस्वीरें काफी ज्यादा चिंताजनक आने लगी। जो फैंस हैं वो ब्रिज कैंडी हॉस्पिटल की तरफ आने लगे। तब हेमा मालिनी की ओर से भी और सनी देओल की ओर से भी एक स्टेटमेंट जारी किया गया था जिसमें बताया गया कि आपके इस कंसर्न के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया

फिलहाल धर्मेंद्र की स्थिति स्थिर है लेकिन वो वेंटिलेटर पर है। ये जो बातें कही गई थी यकीनन उस चिंता की घड़ी को उन अफरातफरी को अपने फैंस जो नजर आ रहे थे उनको शांत करने के लिए यकीनन कहा गया था। लेकिन अंदर ही अंदर ये सब कुछ मालूम था कि स्थिति बहुत ज्यादा नाजुक है। अमन जी इस वक्त मेरे साथ मौजूद हैं। तमाम स्थिति पर देखा गया। किस तरह से जो निकल कर के सामने आया धर्मेंद्र का निधन किस तरह से याद कर रहे हैं क्योंकि अभी-अभी की ये घटना है। देखिए बिल्कुल अंकिता और बहुत बड़ा सदमा है बॉलीवुड के लिए बहुत बड़ा इस समय दुख का विषय बन जाता है।

कहा जा सकता है कि एक पहाड़ दुखों का बॉलीवुड के ऊपर टूट पड़ा है क्योंकि धर्मेंद्र का नाम एक अपने आप में एक युग का नाम है। क्योंकि धर्मेंद्र की जो पर्सनैलिटी थी, जो फिल्में थी, जो अंदाज था और जो उनका रुबाब था, वह बाकी अभिनेताओं के मुकाबले कहीं अलग नजर आता था। आप देखिए 60 70 80 90 के दशक में किस तरह से उनका जो प्रभाव है वो बॉक्स ऑफिस में नजर आता था। फिल्मों में नजर आता था और यहां तक कि बड़ी-बड़ी फिल्में उनके नाम पे दर्ज हैं। शोले जैसी कालजाई फिल्म जिसको कहा जाता है कि बॉलीवुड की सबसे बड़ी और सबसे महान फिल्मों में से एक कि उसके वो हिस्सा थे। इसके अलावा सीता गीता हो, बगावत हो। ऐसी तमाम सारी फिल्में हो, बंधनी हो, कह सकते हैं कि इस दौर की फिल्में चाहे वो अपने हो और अभी भी अगर बात करें तो 21 मेरे ख्याल से उनकी लास्ट फिल्म हो सकती है जिसमें वो नजर आ रहे हैं ट्रेलर में। तो ऐसे में एक बहुत बड़ी क्षति है। एक बहुत बड़ा दुख का विषय जरूर है और साथ में उनके परिवार खासकर उनके जो दोनों बेटे हैं बोबी देओल, सनी देओल वो लगातार कह सकते हैं कि अपने पिता के टच में थे।

लगातार पिता से इस बीच बातचीत करते रहे थे। लेकिन जिस तरह से कल उन्होंने कह सकते हैं कि वेंटिलेटर पे शिफ्ट किया गया उसके बाद सन देबल रात में पहुंच जाते हैं। बॉबी देबल जाते हुए दिखाई पड़ते हैं। हिमाली का स्टेटमेंट आता है। तो ये सब समझ में आता है कि कहीं ना कहीं सबको अंदाजा हो गया था कि अब जो ही मैन के नाम से जाने जाते थे। सदी के एक बहुत बड़े नायक के रूप में देखे जाते थे और अमिताभ बच्चन के साथ में उनकी जोड़ी कई बार दर्शकों को एंटरटेन करती हुई नजर आई। चाहे वो शोले का जिक्र करें, चाहे चुपके-चुपके का जिक्र करें, चाहे राम बलराम का जिक्र करें। ये ऐसी फिल्में थी जिसमें अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था। फिलहाल कहा जा सकता है कि तमाम बॉलीवुड के जो बड़े-बड़े अभिनेता हैं शाहरुख खान भी सुबह-सुबह जो कह सकते हैं अस्पताल पहुंचे थे। ऐसे इसके अलावा तमाम जो सेलिब्रिटी हैं वो भी कहीं ना कहीं यहां पे दुख का अपना इज़हार करते हुए जरूर नजर आ रहे हैं

और बिल्कुल आना भी चाहिए क्योंकि इतने बड़े सितारे का चले जाना उसका निधन हो जाना अपने आप में बहुत बड़ा इस समय मातम का विषय है। जी हां 65 साल 65 साल बॉलीवुड पर धर्मेंद्र ने राज किया है। 89 साल उनकी उम्र थी और 65 साल में जैसा कि सर ने बताया शोले हो सीता गीता हो मेरा गांव जैसी फिल्में हो या फिर मेरा देश मेरा गांव अपना जैसी फिल्में हो एक अलग छवि देखी जाती थी। अगर फिल्म यमला पगला दीवाना की बात करें उसमें धर्मेंद्र की एक अलग छवि देखी गई। क्या मस्त मौला अंदाज कभी धर्मेंद्र को नॉटी अंदाज में देखा जाता था। कभी धर्मेंद्र को हीमैन जैसा कि उनका नाम पड़ा था। उस अंदाज में रॉकी और रानी की प्रेम कहानी जो 21 से पहले उनकी फिल्म थी उसमें जब शबाना आजमी के साथ उन्होंने किसिंग सीन किया उसमें भी उनकी काफी चर्चा हुई क्योंकि धर्मेंद्र वो सितारे का नाम है जो लाइन क्रॉस करके चीजें करना पसंद करते थे। लाइन क्रॉस यानी कि अपने एक आप क्या कर सकते हैं? अपनी क्षमता से हटकर कुछ नया करना उनके अंदर बसा हुआ था। जुनून था कि हमेशा जब एक्टिंग करेंगे, पर्दे पर नजर आएंगे तो कुछ नया करेंगे। सोशल मीडिया पर 89 साल की उम्र में धर्मेंद्र ने अच्छा खासा एक एक्टिविटी शुरू की थी। फार्म हाउस पर रहते थे और तमाम लोगों से मुलाकात करते थे।

हां पर लोगों से बातचीत करते थे। सोशल मीडिया के जरिए बातचीत किया करते थे। तो बहुत एक लोगों से जुड़ाव जो था उनका हमेशा से ही बना रहा था। बिलकुल जाहिर बात है ना बिल्कुल अंकिता क्योंकि धर्मेंद्र जैसा नाम था वैसा उनका अंदाज और काम भी नजर आता था जहां पर भी वो जाते थे छा जाते थे और जिस तरह से हम उनकी अंतिम फिल्म की बात कर रहे हैं जो फिल्म का नाम है 21 जिसमें अगस्त नंदा जो अमिताभ बच्चन के नाती हैं वो भी इस फिल्म में नजर आने वाले हैं। तो बिल्कुल ये उनकी अंतिम फिल्म है और 25 दिसंबर को ये फिल्म रिलीज़ होने वाली है। कुछ दिनों पहले इसका ट्रेलर निकल कर सामने आया था और उसमें धर्मेंद्र का जो अंदाज था जो लुक था उसकी भी खूब जमकर तारीफ हो रही थी। लेकिन अब जो चमकता हुआ सितारा था ये हमेशा के लिए एक ऐसी दुनिया में चला गया है जहां से हमारे पास कभी वापस नहीं आएंगे। लेकिन उनकी जो फिल्में हैं उनके जो यादगार किरदार हैं वो हमेशा से हमारे ज़हन में बसे रहेंगे।

यह भी पढे;फरहा खान के साथ डाइरेक्टरने की थी खरब हरकत ! खुलासा करते बताया की मे बेड पर थी ओर…

नोट: हमारी टीम वर्तमान में उपलब्ध इस जानकारी के संबंध में कोई पुष्टि नहीं करती है। इस पोस्ट की सभी जानकारी सोशल मीडिया से ली गई है। हमारा प्रयास आपको सर्वोत्तम जानकारी प्रदान करना है। इस पोस्ट के संबंध में, हमारी टीम की वेबसाइट और हमारे किसी भी पेज पर लेकिन कोई देनदारी नहीं होगी हमारे पेज पर अच्छी खबरें जानने के लिए हमारे पेज को फॉलो करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करते रहें।

Leave a Comment