देवलीना भट्टाचार्य जी ने फैंस को बहुत बड़ी गुड न्यूज़ दे दी है शादी के डेढ़ साल बाद देवलीना प्रेग्नेंट हो गई हैं देवलीना ने खुद फैंस के साथ यह गुड न्यूज़ शेयर की है देवलीना अपने पति शह निवास के पहले बच्चे की मां बनने जा रही हैं 15 अगस्त के खास मौके पर देवलीना ने बताया है कि उनके घर जल्द नन्ही किलकारियां गूंजने वाली हैं।
देवलीना ने बच्चे के जन्म से पहले पंचामृत अनुष्ठान सेरेमनी सेलिब्रेट की जिसकी पिक्चर्स उन्होंने शेयर की हैं इस खास मौके पर देवलीना और उनके प शहनवाज के परिवार वाले और करीबी दोस्त मौजूद थे सभी ने देवलीना और शहनवाज को आशीर्वाद दिया इस मौके पर देवलीना ने ग्रीन कलर की साड़ी पहनी थी साड़ी में वो बेहद खूबसूरत लग रही थी वहीं उनके पति शहनवाज इस मौके पर सफेद बंगाली धोती कुर्ता में नजर आए शेयर की गई।
यह भी पढे:बिपाशा बासु की 3 महीने की बेटी का होगा ऑपरेशन, जानिए क्या हिय बीमारी…
एक फोटो में देवलीना और शहनवाज बैठे हुए हैं देवलीना ने अपने पेट पर बच्चे के कपड़े को पकड़ा हुआ है साथ ही फोटो में उनका पेट डॉग भी नजर आ रहा है 38 साल की उम्र में देवलीना को मां बनने की खुशी मिलने जा रही है देवलीना ने साल 2022 में अपने जिम ट्रेनर शह निवाज शेख से शादी करके सबको चौका दिया था पहले लोगों को लग रहा था।
कि देवलीना अपने साथी को एक्टर और दोस्त विशाल सिंह से शादी कर रही हैं लेकिन आखिरी मौके पर उन्होंने शह निवास के साथ शादी रचा ली इस शादी को लेकर देवलीना को काफी ट्रोल किया गया कभी उनके दूसरे धर्म में शादी को लेकर सवाल उठाए गए तो कभी उनके पति को भला बुरा कहा गया आज भी लोग देवलीना को इस वजह से काफी ट्रोल करते हैं लोग अक्सर देवलीना से पूछते रहते हैं कि उनका बच्चा पैदा होने के बाद हिंदू कहलाएगा या मुसलमान फिलहाल देवलीना अपने होने वाले बच्चे को लेकर बहुत खुश हैं।