00:00:00 हिंदुस्तान का उमरान नहीं पाकिस्तान का यह तूफान तोड़ेगा अखतर के 161.3 का रिकॉर्ड बीच मैदान तीर चलाया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली को डराया भाई साहब इंडिया वर्सेस पाकिस्तान 23 फरवरी चैंपियंस ट्रॉफी आपको देखने को मिलेगा क्रिकेट का सबसे बड़ा मुकाबला और इस महा मुकाबले से पहले एक पाकिस्तानी ने ओपन चैलेंज से शोएब अखतर को डराया है और रोहित शर्मा विराट कोहली को धमकाया है तो क्या है पूरा मामला आपको बताते हैं तो देखिए 22 साल का एक खूंखार गेंदबाज है जी हां पाकिस्तान का 22 साल का सिर्फ 22 साल उसकी उम्र है एक खूंखार गेंदबाज है और उसने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले एक ओपन चैलेंज दिया है और पूरी दुनिया को बताया कि भाई मैं तोडूंगा शोएब अखतर का रिकॉर्ड आपको बता दें कि शोएब अखतर ने ने डाली थी।
क्रिकेट के इतिहास की अब तक की सबसे तेज गेंद 161.3 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से शोएब अखतर ने गेंद डाली थी जो आज तक क्रिकेट की सबसे तेज गेंद है और शोएब अखतर के इस रिकॉर्ड को अभी कोई भी तोड़ नहीं पाया है उमरान मलिक 157.5 तक पहुंच चुके हैं मयंक यादव भी 157 से ऊपर गेंदबाजी कर चुके हैं लेकिन अब एक खूंखार पाकिस्तानी उसने साफ बोला है कि भाई मैं मैदान पर आऊंगा और 162 फेंक के उस वर्ल्ड रिकॉर्ड को उड़ाऊ तो आपको बता दें अ युवा पाकिस्तानी तोड़ेगा शोई बतर का रिकॉर्ड और तेज गेंदबाज एहसान उल्ला का चैलेंज है जी हां पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज हैं एहसान उल्ला जिन्होंने यह चैलेंज दिया है कि मैं हर हाल में शोएब अख्तर का रिकॉर्ड पूरी दुनिया को तोड़ के दिखाऊंगा क्रिकेट की सबसे तेज गेंद डालूंगा यह एहसान उल्ला ने कहा है जी हां अभी हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू दिया है।
और पाकिस्तान के लिए खेल चुके हैं पाकिस्तान सुपर लीग में खेल चुके हैं हालांकि इस बार उनको ड्राफ्ट में किसी ने नहीं पिक किया तो उसके बाद उन्होंने बोला मैं दोबारा पीएसएल नहीं खेलूंगा लेकिन हां इंटरव्यूज दे रहे हैं बातचीत कर रहे हैं और विवाद वाले इंटरव्यू दे रहे हैं कंट्रोवर्शियल इंटरव्यू दे रहे हैं और मैं दुनिया को अपनी स्पीड दिखाऊंगा उन्होंने बोला कि ये जो मुझे लोग कह रहे हैं ना कि 130 135 वाला गेंदबाज हूं मैं नहीं उन्होंने कहा मैं दुनिया को दिखाऊंगा कि जो मेरी स्पीड है वो 150 155 और 160 के पार होगी दो महीने में मेरी स्पीड 160 पार होगी जी हां उन्होंने साफ बोला है कि जो मेरी स्पीड है जो मेरी रफ्तार है वो दो महीने में 160 के पार होगी यानी कि वो साफ बोल रहे हैं कि भाई 160 पार का मतलब 162 तक भी जाएंगे और 165 तक भी कोशिश करें हालांकि अभी तक कभी कोई गेंदबाज इतनी रफ्तार से गेंद नहीं डाल पाया।
यह भी पढे:पाकिस्तान ने बनाया अपना नया स्टेडियम, लोगों ने कहा ये स्टेडियम नहीं गली…
लेकिन भाई पाकिस्तानियों का तो हमें पता ही है कि वहां से एकदम रफ्तार के सौदागर आते हैं तो ऐसे में एहसान उल्ला ये बड़ा कारनामा कर सकते हैं पाक टीम मैं डोमेस्टिक से जगह बनाऊंगा उन्होंने साफ बोल दिया कि भाई अब मैं दोबारा पीएसएल नहीं खेलूंगा पीएसएल से मैं पाकिस्तान टीम में नहीं आऊंगा मैं पीएसएल से नहीं खेलूंगा मैं पाकिस्तान का डोमेस्टिक क्रिकेट खेलूंगा और डोमेस्टिक क्रिकेट खेल के ही एक बार दोबारा पाकिस्तान की टीम में जगह बनाऊंगा और आपको बता दी पाकिस्तान के लिए पांच इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं एहसान उल्ला एहसान उल्ला पाकिस्तान क्रिकेट टीम में डेब्यू कर चुके हैं युवा उम्र में ही पांच मैचेस खेल चुके हैं जिसमें अभी तक उन्होंने छह विकेट झटके हैं t20 भी खेल चुके हैं ओडीडीएस भी खेल चुके और आपको बता ओवरऑल जोने t-20 खेले हैं उसमें 28 t-20 में अभी तक 38 विकेट ले चुके हैं।
और आपको बता दें कि इनकी जो रफ्तार है इनकी जो स्विंग है इनकी जो सीम है उसका हर कोई दीवाना है और अब यह नहीं पता कि चैंपस ट्रॉफी 2025 के लिए इनको सेलेक्ट किया जाएगा कि नहीं जाएगा क्या ये पाकिस्तान टीम में आ पाएंगे कि नहीं आ पाएंगे लेकिन अगर यह चैंपस ऑफिस कड में आते हैं तो एक ऐसा गेंदबाज जरूर होगा जिसको रोहित और विराट ने आज तक कभी नहीं खेला है जो अपनी रफ्तार के लिए जाना जाता है जो अपने खूंखार वार के लिए जाना जाता है तो ऐसे में भाई साहब बड़ा सिंपल है
उन्होंने चैलेंज तो शोब अखतर को दे दिया है उनके रिकॉर्ड को तोड़ने का लेकिन इस चैलेंज से वो पूरी दुनिया को य दिखाना चाहते हैं कि भाई मैं आ रहा हूं मैं तैयार हूं मुझे जब मौका मिलेगा तो मैं आपको 10 दिखाऊंगा कैसे डाली जाती है वो दिखाऊंगा और शोहे अख्तार का रिकर्ड रिकॉर्ड भी तोडूंगा तो भाई साहब एहसान उल्ला ने तो बोल दिया है आपको क्या लगता है कि क्या एहसान उल्ला शोब अखतर का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे कि नहीं हमें कमेंट करके जरूर बताए।