हर्षित राणा के खेलने पर आग बबूला हुए जोस बटलर ! कहा भारत ने चीटिंग की है…

WhatsApp Group Button
हर रोज ऐसी खबर पाने के लिए Whats app Group Join करे... Click Here

भारत बनाम इंग्लैंड के बीच चौथा टी-20 आई मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया इस मुकाबले को भारत ने जीत लिया और सीरीज में 31 की अजय बढ़त भी यहां पर टीम इंडिया ने बना ली लेकिन यह पूरा जो टी-20 आई है यह सवालों के घेरे में आ गया है और हम बात कर रहे हैं यहां पर चीटिंग से हराया अंग्रेजों ने आरोप लगाया अब यहां पर साफ तौर पर इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए मैच के बाद और उन्होंने सवाल खड़े किए कंकन सब्सीट्यूट को लेकर कि आखिर शिवम दुबे का कंकन सब्सीट्यूट हर्षित राणा कैसे हो सकते हैं।

यह लाइक टू लाइक रिप्लेसमेंट नहीं था और इसी वजह से यहां पर वो नाराजगी जाहिर करते हुए नजर आए यहां तक भी कहने की कोशिश थी उनकी कि शायद मैं भी अगले मुकाबले में 12 खिलाड़ियों के साथ उतरने की कोशिश करूंगा सबसे पहले आपको बता दें कि हुआ क्या था और उसके बाद यहां पर मैं आपको बताता हूं कि आखिर जॉस बटलर ने इस पूरे विवाद पर इंग्लैंड के जो कप्तान है उन्होंने क्या कहा है सबसे पहले आपको बता दें कि इंग्लैंड ने टॉस जीता था और भारतीय टीम यहां पर पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी थी एक समय टीम इंडिया मुश्किल में नजर आ रही थी और शिवम दुबे को इस मुकाबले में प्लेइंग 11 में जगह दी गई थी शिवम दुबे और हार्दिक पांड्या के बीच में यहां पर 87 रनों की पार्टनरशिप होती है और उस मुश्किल से टीम इंडिया को निकालते हैं शिवम दुबे और हार्दिक पांड्या दोनों ही खिलाड़ी 5353 रनों की पारियां खेलते हैं।

53 रंस 53 रंस और अब 20वें ओवर में जब इंडिया बल्लेबाजी कर रही होती है 20वें ओवर में शिवम दुबे के हेलमेट पर गेंद लग जाती है जिसके बाद यह ऐलान किया जाता है दूसरी पारी में कि शिवम दुबे फील्ड पर नहीं उतर सकते हैं अब यहां पर शिवम दुबे के कंकन सब्सीट्यूट की हर्षित राणा को यहां पर टीम इंडिया ले आई अब शिवम दुबे यहां पर तर 5 रन बना चुके थे हर्षित राणा दूसरी तरफ गेंदबाजी करने के लिए आए और चार ओवर में 33 रन देकर उन्होंने तीन विकेट यहां पर हासिल कर लिए अब हर्षित राणा ने पूरे चार ओवर कर लिए शिवम दुबे ने 50 लगा दी इसी को लेकर यहां पर सवाल जरूर खड़े किए जॉस बटलर ने उन्होंने कहा कि यह लाइक टू लाइक रिप्लेसमेंट नहीं है अब यहां पर काफी ज्यादा आलोचना भी अलग-अलग जगह पर की जा रही है।

भारत के इस फैसले को लेकर और जॉस बटलर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या कहा वो मैं आपको बता देता हूं उन्होंने कहा ये लाइक टू लाइक कंकन में फिट नहीं बैठता दरअसल लाइक टू लाइक कंकन का अर्थ होता है कि अगर कोई खिलाड़ी चोटिल है तो उनका कंकन प्लेइंग 11 में शामिल किया जा रहा है तो उस शैली का ही प्लेयर प्लेइंग 11 में शामिल किया जाना चाहिए टीम बल्लेबाज की जगह गेंदबाज या फिर किसी गेंदबाज की जगह बल्लेबाज को प्लेइंग 11 में शामिल नहीं कर सकती है इस मुकाबले में एक ऑलराउंडर की जगह एक गेंदबाज को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया यह सीधा साफ आ आरोप यहां पर जॉस बटलर लगाते हुए नजर आए हैं इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि लाइक टू लाइक कंकन नहीं है हम इससे सहमत नहीं है

यह भी पढे:Game Changer का ऐवोर्ड मिलते ही रो पड़े हार्दिक पंड्या ! फिर हर्षित, दुबे के लिए कही ऐसी बात की…

या तो शिवम दुबे ने गेंद के साथ लगभग 25 मील प्रति घंटे की गति से अ गेंदबाजी की हो हर्षित ने वास्तव में अपनी बल्लेबाजी में सुधार किया है यह खेल का हिस्सा है और हम वास्तव में मैच जीतना चाहिए था हमें लेकिन हम इस निर्णय से असहमत हैं उन्होंने कहा हर्षित राणा ने अपनी बल्लेबाजी में सुधार जरूर किया है लेकिन वह एक ऑलराउंडर की कैटेगरी में यहां पर नहीं आते हैं हम इस फैसले से सहमत नहीं हैं हम हमें इस मुकाबले को जीतना चाहिए था तो जॉश बटलर ने साफ तौर पर सीधे तौर पर यह आरोप कप्तान सूर्य कुमार यादव पर टीम इंडिया पर लगाए हैं

कि आपको हर्षित राणा को प्लेइंग 11 में इंक्लूड नहीं करना चाहिए था कंकन सब्सीट्यूट के तौर पर अब ऐसे में क्या टीम इंडिया के पास कोई और ऑलराउंडर ऑप्शन जो था जो विकल्प था वह मौजूद था क्या टीम इंडिया ने जानबूझ कर यह गलती की अब हर जगह आलोचना यही हो रही है क्योंकि आपके पास एक लाइक टू लाइक रिप्लेसमेंट अवेलेबल जरूर था हमने देखा है कई मौकों पर ऑलराउंडर रमनदीप सिंह जो हैं वोह फील्डिंग करते हुए नजर आ रहे थे पहले भी लेकिन यहां पर रमनदीप सिंह को प्लेइंग 11 में इंक्लूड नहीं किया गया बल्कि हर्षित राणा को प्लेइंग 11 में इंक्लूड किया गया जिस वजह से यह पूरा बवाल जो है होता हुआ नजर आ रहा है और इसी वजह से यहां पर कहीं ना क कहीं जॉश बटलर नाराज होते हुए दिखाई दिए गुस्सा उनके चेहरे पर यहां पर साफ तौर पर दिखाई दे रहा था तो जॉस बटलर के इस बयान को लेकर आप क्या कहेंगे।

Leave a Comment