क्रिकेट में आए चार नए नियम अब एक गेंद पर दो बल्लेबाज होंगे आउट चैंपियंस ट्रॉफी से पहले नए नियम ने चौका दिया तो भाई देखिए क्रिकेट का खेल बेहद ही रोमांचक है और इसको और ज्यादा रोमांचक बनाते हैं इसमें ऐड होने वाले नए नियम और अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले क्रिकेट में कुछ ऐसे नियम आए हैं जिन्होंने भाई सभी के होश उड़ाए हैं चार नियम है आपको एक-एक करके बताता हूं सबसे पहला जो नियम है वो यह है कि अब एक गेंद पर और एक नहीं दो बल्लेबाज आउट होंगे अब आप सोच रहे होंगे यह कैसे हो सकता है कि एक ही गेंद होगी लेकिन आउट दो होंगे तो मैं आपको बड़ा सिंपल बता देता हूं.
देखिए एक गेंद पे आउट होंगे दो बल्लेबाज एक साथ रन आउट हो सकते हैं दो बल्लेबाज जी हां देखिए पहले क्या होता है आजकल पहले क्या होता था क्रिकेट में कि बैट्समैन ने शॉट खेला और जो फील्डर था उसने एक एंड पर मार दिया तो एक एंड का जो बल्लेबाज था वो आउट हो जाता था और कई बार हमने देखा कि जो दूसरे एंड का बल्लेबाज होता था वो भी क्रीज तक नहीं पहुंचा होता था तो अब क्या होगा इधर वाले को आउट करके फील्डर या विकेट कीपर दूसरे वाले एंड पर भी मार सकता है और उस दूसरे बल्लेबाज को भी आउट कर सकता है जैसे कई बार आपने देखा होगा दो जो बैट्समैन होते हैं.
वो एक ही जगह पहुंच जाते हैं तो एक तरफ एक बल्लेबाज आउट हो जाता है तो क्या इस समय अब टीम कर सकती है कि एक प्लेयर को एक छोर पर आउट करके तुरंत बॉल उठाकर दूसरे छोर पर दे सकती है और उस दूसरे बैट्समैन को भी आउट कर सकती है यानी कि एक गेंद पर एक गेंद पर दो बल्लेबाज रन आउट हो सकते हैं और साथ ही मैं आपको बताऊं एक गेंद पर अब एक बल्लेबाज कैच और दूसरा बल्लेबाज रन आउट भी हो सकता है जैसे क्या होगा सिंपल बल्लेबाज ने शॉट मारा वो कैच कर लिया गया और उसने देखा कि जो फील्डर ने देखा जो नॉन स्ट्राइकर एंड वाला जो खिलाड़ी है.
वो बाहर निकला हुआ है वो रन लेने के लिए दौड़ रहा था तो ऐसे में वो कैच करने के बाद फील्डर क्या करेगा तेजी सी जो गेंद है वो नॉन स्ट्राइकर एंड की तरफ मार देगा और वहां पर नॉन स्ट्राइकर एंड को आउट कर देगा यानी कि दो तरह से आप आउट हो सकते हो एक तो आप बड़ा सिंपल है कि एक गेंद पर दो प्लेयर रन आउट हो सकते हैं और साथ ही एक गेंद पर दो बल्लेबाज में से एक कैच आउट हो सकता है और एक रन आउट हो सकता है ऐसा पहले क्रिकेट में कभी नहीं हुआ लेकिन अब चैंपियंस ट्रॉफी से पहले चौकाने वाले नियम सामने आ रहे हैं साथ ही आपको बताएं डबल प्ले जी हां डबल प्ले भी एक नया नियम आया है
एक ही एंड से बैक टू बैक दो ओवर डालेगा बॉलर अभी हमने क्रिकेट में क्या देखते हैं जब एक गेंदबाज एक ओवर डालने आता है तो वह छह गेंदे डालता है उसके बाद जो एंड होता है वह चेंज हो जाता है और दूसरे एंड से दूसरा गेंदबाज आता है वो गेंदबाजी करता है अब क्या हो सकता है एक एंड से मैंने छह गेंदे डाल ली उसके बाद अगर कप्तान चाहेगा तो मैं उसके बाद अगली छह गेंदे उसी एंड से डाल पाऊंगा बिना अगला ओवर किसी और को दिए हुए यानी कि मैंने छह गेंदे डाली फिर वहीं से मैं सातवी आठवीं नौवीं 10वीं 11वीं 12वीं गेंद भी डाल सकता हूं यानी कि एक छोर से एक एंड से मैं लगातार 12 गेंदे डाल सकता हूं 12 गेंद एक ही एंड से फेंक सकते हैं गेंदबाज जी हां ये क्रिकेट का एक और नियम हैरान करने वाला चौकाने वाला नियम है आउट ऑन मेडन छह गेंद मेडन डाली तो बल्लेबाज आउट अब एक और नया चौकाने वाला बड़ा तगड़ा नियम है हमने देखा है कि भाई टी20 और ओडीआई में चलिए टेस्ट का तो इसमें कोई नियम नहीं होगा येय टेस्ट में मान्यता नहीं होगी ओडीआई टी20 में कई बार जो बल्लेबाज है मेडन खेल जाते हैं
अब आईसीसी क्या प्लानिंग कर रही है कि भाई साहब अगर बल्लेबाज ने छह गेंदे डॉट खेल दी तो उसके बाद वो बल्लेबाज आउट माना जाएगा वो आउट करार दे दिया जाएगा और उसको विलयन जाना होगा बिना बोल्ड हुए बिना रन आउट हुए बिना कैच हुए छह गेंदे टक टक टक टक टक टक आपने छह गेंदे मेडन खेली छह गेंद पर आपने एक भी रन नहीं बनाया आप आउट पवेल में जाके बैठो फिर एक और है डेजिग्नेटर हिटर एक और नया नियम जड़ा चौकाने वाला है प्लेइंग 11 से एक खिलाड़ी सिर्फ बल्लेबाजी करेगा अब क्या होगा कप्तान चुनेगा कि मेरी प्लेइंग 11 ही है और ये मेरा जो एक प्लेयर है
ये सिर्फ बैटिंग करने आएगा ये फील्डिंग भी नहीं करेगा ये बॉलिंग भी नहीं करेगा कुछ नहीं करेगा इस प्लेयर को फील्डिंग करने की जरूरत नहीं होगी वो सिर्फ आएगा बैटिंग करेगा बैटिंग करके वापस चला जाएगा और उसके बा कोई और फील्डर आ जाएगा फील्डिंग करने के लिए या फिर बोल्डिंग करने के लिए तो ये और नया नियम है मतलब सोचिए क्रिकेट कहां से लेकर कहां तक पहुंच रहा है और आपको बता दूं कि यह सारे जो नए नियम है इनकी तैयारी हो रही है बिग बैस्ट लीग में लाने के लिए अभी बिग बैस्ट लीग का एक सीजन खत्म हुआ और अब ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड आईसी से बातचीत करके यह कोशिश कर रही है
कि अगले साल जब बिग बैस लीग आए तो उसमें यह सारे नियम देखने को मिले देखिए नियम बहुत अच्छे हैं हैरान करने वाले चौकाने वाले नियम है और मेरा तो मानना है कि ऐसे नियम्स को आईसीसी भी लाए चैंपियंस ट्रॉफी वर्ल्ड कप बायलट सीरीज हर जगह य नियम आए बैसे क्रिकेट और रोमांचक होगा आपको ऐड करना पड़ेगा नए वेरिएशंस लाने पड़ेंगे नए रूल लाने पड़ेंगे जिससे खेल को और रोमांचक बनाया जा सके तो भाई साहब ये चार नियम बिग बैस लीग में आपको नजर आ सकते हैं इन नियमों के बारे में आपका क्या कहना है हमें कमेंट करके जरूर बताएं.