अमेरिका के केलिफोनिया मे फीर से एकबार भड़की आग, हुआ कुछ ऐसा…

WhatsApp Group Button
हर रोज ऐसी खबर पाने के लिए Whats app Group Join करे... Click Here

लॉस एंजलिस में फायर टेरर 5000 एकड़ में अचानक पैलिया उत्तरी इलाके में आग का शिकंजा लॉस एंजलिस में रेड फ्लैग वार्निंग यह तबाही का गुबार है तेज हवाओं के साथ अब यह आग लॉस एंजलिस के नए इलाकों को अपनी गिरफ्त में ले रही है यह दावा नल इतना भयानक है कि कई किलोमीटर दूर से आग की लपटों और धुए के गुबार को देखा जा सकता है यहां बहने वाली शुष्क हवाएं कुदरत की इस आपदा के लिए पेट्रोल का काम कर रही है।

गैस्टिक झील के पास फैली इस आग ने ऐसा कहर भर पाया है कि फायर फाइटर्स के लिए यह आग नई चुनौती बन गई है जिस जगह पर यह आग फैली है वहां 18000 से ज्यादा लोग रहते हैं सभी लोगों को अपने घर खाली करने के लिए कहा गया है सेटेलाइट इमेज और नासा के फायर ट्रैकिंग डाटा से इस आग के विस्तार का पता चला है फायर फाइटर्स आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं लेकिन यह आग इतनी प्रचंड है कि लगातार प्रशासन के लिए चुनौती बढ़ती जा रही है हालांकि लॉस एंजेलिस के मेट्रो एरिया में ईटन फायर और पलि सेड्स फायर पर काबू पाए जाने की खबर आ रही है।

यह भी पढे:इस देश मे रहने वाले हर व्यक्ति को सरलर देगी 71 लाख रुपये, जाने पूरा मायना…

दावा किया जा रहा है कि ईटन फायर पर 91 फीसद तक काबू पाया जा चुका है जबकि पहली सेट्स फायर पर 68 फीसद काबू पाया जा चुका है लेकिन लॉस एंजलिस के उत्तर में मौजूद इन पहाड़ों पर आग जिस रफ्तार से विस्तार ले रही है उसकी वजह से प्रशासन की मुसीबतें लगातार बढ़ती जा रही हैं आखिरी उम्मीद मौसम पर टिकी है क्योंकि आशंका जताई जा रही है कि आने वाले कुछ घंटों में इस इस इलाके में बारिश हो सकती है।

Leave a Comment