कौन बॉलीवुड सिंगर था शेफाली जरीवाला का पहला पति किसके साथ हुई थी शेफाली की पहली शादी क्यों सिर्फ 5 साल में हो गया था शेफाली का तलाक शेफाली जरीवाला के अचानक निधन से लोगों को गहरा सदमा लगा है बहुत कम लोग जानते हैं कि शेफाली जरीवाला ने दो शादियां रचाई थी उनकी पहली शादी बॉलीवुड म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर मीट ब्रदर्स के हरमीत सिंह के साथ हुई थी साल 2002 में आए हिट गाने कांटा लगा से शेफाली रातोंरात मशहूर हो गई थी इसके बाद उनकी मुलाकात हरमीत सिंह से हुई जो उन दिनों टीवी सीरियल्स में काम कर रहे थे कुछ महीनों तक डेटिंग के बाद दोनों ने शादी रचा ली
दोनों की शादी बड़ी धूमधाम से हुई लेकिन यह रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चला एक दिन अचानक शेफाली पुलिस स्टेशन पहुंची और उन्होंने हरमीत के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई शेफाली ने घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए शिकायत में कहा कि हरमीत उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हैं इस शिकायत के बाद शेफाली और हरमीत अलग हो गए और फिर साल 2009 में दोनों का तलाक हो गया तलाक के बाद हरमीत ने एक्टिंग छोड़कर म्यूजिक इंडस्ट्री में कदम रखा और बॉलीवुड में चिटियां कलाइयां बेबी डॉल पार्टी तो बंती जैसे कई हिट गाने दिए
दूसरी तरफ इस रिश्ते के खत्म होने के बाद शेफाली बुरी तरह से टूट गई और उन्हें नहीं लगा था कि वह दोबारा किसी से प्यार कर पाएंगी फिर एक बार अपने एक दोस्त की पार्टी में शेफाली की मुलाकात एक्टर पराग त्यागी से हुई पराग उस वक्त टीवी इंडस्ट्री का बड़ा नाम बन चुके थे वो पवित्र रिश्ता में काम कर रहे थे पराग और शेफाली के बीच अच्छी दोस्ती हो गई
पहले शेफाली ने खुद को पराग के प्यार में पड़ने से रोका लेकिन पराग की केयर और अच्छे स्वभाव ने उनका दिल जीत लिया पराग हर मुश्किल समय में शेफाली के साथ खड़े रहे और यही वजह दोनों को एक दूसरे के करीब ले आई साल 2014 में दोनों ने धूमधाम से शादी रचा ली पराग ने शेफाली को इतना प्यार दिया कि वह अपनी पहली शादी का दर्द भी भूल गई अपनी लाइफ में शेफाली बहुत खुश थी पराग से सात जन्मों का वादा करके शेफाली इस वादे को तोड़कर बीच में ही चली गई
यह भी पढे:12 लाख का गाउन, हीरे के हिल्स…इतने आलीशान तरह की गई थी संजय कपूर की शादी….
नोट: हमारी टीम वर्तमान में उपलब्ध इस जानकारी के संबंध में कोई पुष्टि नहीं करती है। इस पोस्ट की सभी जानकारी सोशल मीडिया से ली गई है। हमारा प्रयास आपको सर्वोत्तम जानकारी प्रदान करना है। इस पोस्ट के संबंध में, हमारी टीम की वेबसाइट और हमारे किसी भी पेज पर लेकिन कोई देनदारी नहीं होगी हमारे पेज पर अच्छी खबरें जानने के लिए हमारे पेज को फॉलो करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करते रहें।