बिपाशा बासु की 3 महीने की बेटी का होगा ऑपरेशन, जानिए क्या हिय बीमारी…

WhatsApp Group Button
हर रोज ऐसी खबर पाने के लिए Whats app Group Join करे... Click Here

बिपाशा की डेढ़ साल की बेटी की है लंबा निशान सीने से पेट तक पड़ा है निशान बताते हुए छलका करण ग्रोवर का दर्द बेटी के दिल में निकले दो छेद किसी भी मां-बाप को भगवान ऐसे दिन ना दिखाए जो दिन विपाशा बसु और करण सिंह ग्रबर ने देखे एक इंटरव्यू में करण ने बताया कि उनकी डेढ़ साल की बेटी देवी के सीने पर एक लंबा निशान है।

जो पेट तक जाता है उनकी नन्ही सी बेटी और बिपाशा ने बहुत दर्द सहा है करण और बिपाशा उस वक्त बुरी तरह टूट गए थे जब उन्हें बेटी देवी के दिल में दो छेद होने के बारे में पता चला था उनकी बेटी सिर्फ 3 महीने की थी जब डॉक्टर्स ने उसकी ओपन हार्ट सर्जरी की यह देखकर शायद कोई भी मां-बाप टूट जाता लेकिन करण और बिपाशा ने हिम्मत बनाए रखी और अपना हौसला टूटने नहीं दिया करण ने पहली बार अपने इस दर्द को बयां किया है।

इंटरव्यू में छलकते हुए करण ने बताया कि वह उनके और उनकी पत्नी विपाशा के लिए बहुत ही मुश्किल भरा समय था उनकी बेटी ने नन्नी सी उम्र में जो कुछ सहा उसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता करण ने कहा हमें अपनी बेटी के साथ एक बहुत बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ा वह समय हमारे लिए बहुत कठिन था मेरी बेटी को एक गंभीर हेल्थ समस्या थी।

और उस दौरान उसने जो सहा उसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है मेरी बेटी सच में एक फाइटर है उसके सीने पर एक लंबा निशान है जो उसके पेट तक जाता है हम लोग अपनी जिंदगी में जो भी सोचते हैं जो भी हासिल करते हैं वह उसकी तुलना में कुछ भी नहीं है जो भी कुछ उसने और उसकी मां पाशा ने झेला है।

उसकी तुलना नहीं की जा सकती मेरी जिंदगी में कुछ ऐसा नहीं हुआ मैं बहुत लकी हूं मेरी बेटी ने यह साबित कर दिया कि वह सचमुच एक फाइटर है करण ने 30 अप्रैल 2016 को बिपाशा से शादी रचाई थी यह करण की तीसरी शादी थी वह अपनी दो पत्नियों को तलाक दे चुके थे साल 2022 में बिपाशा ने एक बेटी को जन्म दिया जिसका नाम देवी वसु सिंह रखा अब देवी एक साल 9 महीने की हो चुकी है करण और बेपाशा अपनी बेटी को पलकों पर रखते हैं ।

Leave a Comment