गिरते प्लेन से कुक गया ये शख्स, बच गई अपनी जान, जानिए आखिर कैसे गिरते प्लेन से कूदकर बचा ये शख्स…

WhatsApp Group Button
हर रोज ऐसी खबर पाने के लिए Whats app Group Join करे... Click Here

अहमदाबाद से लंदन जा रही Air India की फ्लाइट 171 जिसमें 242 यात्री और क्रू मेंबर सवार थे। अब खबर आ रही है कि इसमें एक यात्री जीवित बचे हैं और उनका अस्पताल में इस वक्त इलाज चल रहा है। यह वीडियो आप सबसे पहले देखिए स्क्रीन पर नजर आ रहा है क्योंकि खून से लथपत है इसलिए आपको ब्लैक एंड वाइट में वो वीडियो दिखा रहे हैं। पैसेंजर इनका जो नाम है वो बताया जा रहा है रमेश विश्वास कुमार उम्र 38 साल है और कहा यह गया कि उन्होंने छलांग लगा दी। जैसे ही प्लेन क्रैश हुआ उन्होंने फ्लाइट से छलांग लगा दी और यह आपको मैं अंदर का उस विमान के अंदर का सीट सिंग अरेंजमेंट दिखाता हूं

कि कहां पर वो बैठे हुए थे जो उनका जो बोर्डिंग पास है बोर्डिंग पास भी सामने आया है। 11 ए ये आप देखिए सबसे पहले मैं थोड़ा सा ऊपर जाता हूं। ये इकॉनमी क्लास यहां से शुरू होता है। इससे ऊपर अगर मैं आपको दिखाऊं थोड़ा सा और ऊपर दिखाता हूं। ये बिजनेस क्लास है। बिल्कुल आपको जो प्लेन की नोज है सबसे ऊपर। वहां से मैं आपको दिखाता हूं। यह प्लेन का नोज है और यहां पर पायलट बैठते हैं। अब मैं नीचे की ओर धीरे-धीरे आता हूं। ये सारी बिजनेस क्लास की सीटें हैं जहां आपको दिख रहा होगा

1 2 3 करके और यहां पर जितनी भी सीटें हैं ये बिजनेस क्लास है। यहां से इकॉनमी क्लास शुरू होता है। 11 ए पर बैठे हुए थे और उन उन्होंने यह भी साथ में बताया है कि उनके भाई भी उनके साथ यात्रा कर रहे थे। उनका भी उन्होंने फ्लाइट नंबर बताया है जैसा कि उस लिस्ट में भी है जो पैसेंजर की लिस्ट आई है। तो 11 ए पर बैठे थे रमेश विश्वास कुमार और उनके भाई रमेश अजय कुमार। वो बैठे थे 11 जे पर। यानी इस तरफ ए पर वो विंडो साइड में और जे पर वो विंडो साइड में। मैं थोड़ा सा इसको और ऊपर करता हूं तो आपको दिखेगा यह इमरजेंसी एग्जिट है

दोनों तरफ। तो ये लोग यहां बैठे थे 11 ए और 11 जे पर और यहां से उनका दावा है कि उन्होंने छलांग लगा दी और उनकी जान बच गई है। हालांकि उनके भाई अभी कहां हैं इसके बारे में वो कह रहे हैं कि उनके बारे में भी पता कुछ नहीं चला है लेकिन मैंने अपनी जान बचा ली। अब यह जो रमेश विश्वास कुमार हैं जिनकी उम्र 38 बरस बताई जा रही है। इंडिया टुडे के रिपोर्टर ने उनसे बातचीत की हॉस्पिटल में उस वक्त वो एडमिट हैं। उन्होंने यह बताया कि मेरा भाई भी इस प्लेन में था और जैसे ही फ्लाइट टेक ऑफ किया जैसे ही फ्लाइट ने अगले 30 सेकंड में

00:02:48 वो क्रैश हो गई और मैंकि इमरजेंसी एग्जिट के पास बैठा था। जैसे ही प्लेन क्रैश हुआ और मैं अचानक से वो डोर मैंने खोला और मैं वहां से मैंने छलांग लगा दी बाहर की ओर। हालांकि वो खून उनके बाजुओं पर उनके चेहरे पर हर तरफ उनके जो कपड़े हैं टीशर्ट में हैं और उनके हाथ में उनका फोन भी नजर आ रहा है इस वीडियो में। तो ये इमरजेंसी एग्जिट पे जब भी आप ने कभी भी प्लेन में यात्रा की होगी तो इमरजेंसी एग्जिट पर जब बैठते हैं तो उसके कायदे कानून बताए जाते हैं। किन परिस्थितियों में आपको वो गेट खोलना है और अगर आप एग्री करते हैं तभी

00:03:22 आपको उस वो सीट अलॉट की जाती है। तो ये इमरजेंसी एग्जिट 11 ए और उनके भाई यहां पर 11 जे पर दोनों विंडो सीट पर बैठे थे। बिल्कुल इमरजेंसी एग्जिट से यह सटी हुई। तो जो इंटरनेशनल फ्लाइट होती है उसमें लेगरूम थोड़ा ज्यादा होता है जो कि जो डोमेस्टिक फ्लाइट होती है उसकी तुलना में। तो जो अभी तक खबर आ रही है अ एनआई से पुलिस कमिश्नर जो हैं अहमदाबाद के जीएस मलिक उन्होंने टेलीफोनिक बातचीत में यह कंफर्म किया है कि पुलिस को सीट नंबर 11 ए पर का जो जीवित यात्री एक है वह मिला है। एक अन्य जीवित व्यक्ति अस्पताल में मिला

00:03:57 है और उसका इलाज चल रहा है। हालांकि उसकी आइडेंटिटी के बारे में अभी उन्होंने नहीं बताया है। साथ ही साथ उन्होंने यह कहा है कि फिलहाल मरने वालों की संख्या को लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता।कि की फ्लाइट रिहााइशी इलाके में क्रैश हुई है। इसलिए मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। इससे पहले हालांकि पुलिस कमिश्नर का यह बयान आया था कि फ्लाइट में जितने भी लोग सवार थे उसमें से किसी के भी बचने की उम्मीद नहीं है। हालांकि उन्होंने साफ तौर पर यह नहीं कहा था कि कोई नहीं बचा है। तो उन्होंने यह कहा कि बचने की उम्मीद नहीं है औरकि

00:04:27 रिहायशी इलाके में यह विमान जाकर गिरा था, क्रैश हुआ था तो वहां पर भी कुछ लोगों की मौत हुई होगी। लेकिन अभी एग्जैक्ट नंबर सामने नहीं आए हैं। तो जो रमेश विश्वास कुमार हैं वह मूलतः दीव जो है दमन दीव जो यूटी है दीव जिले की एक तहसील है और वहां पर एक गांव पड़ता है बुचरवाड़ा वहां के रहने वाले हैं जो कि जो दमन से करीब 15 कि.मी. दूर है और हालांकि अलग-अलग सोर्सेस से यह भी इंफॉर्मेशन आ रही है कि वो भारतीय मूल के नागरिक हैं लेकिन अह ब्रिटेन में सेटल हैं। लेकिन इस पर अभी जो ताजा अपडेट है, ऑफिशियल इंफॉर्मेशन है, कंफर्मेशन है, उसके बाद ही

00:05:10 हम इसके बारे में आपको बता पाएंगे। तो, यह रमेश विश्वास कुमार जो फिलहाल इस प्लेन क्रैश जो अहमदाबाद में प्लेन क्रैश हुआ है, उसमें जीवित बचे शख्स हैं। उनसे जो भी बातचीत होगी, इंडिया टुडे के रिपोर्टर वहां पर मौजूद हैं। जो भी बातचीत होगी, हम आप तक लेकर आएंगे। तो लगातार अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर जो भी खबरें हैं, जो भी ऑथेंटिक नंबर हैं, वो तमाम जानकारी हम आपके साथ लगातार हर वीडियोस में शेयर करेंगे। कैमरे के पीछे मेरे साथी प्रशांत हैं। मेरा नाम विकास वर्मा है।

यह भी पढे:रणबीर कपूर भी हुए सनी देओल के दीवाने, साथ काम करने की मांग….

नोट: हमारी टीम वर्तमान में उपलब्ध इस जानकारी के संबंध में कोई पुष्टि नहीं करती है। इस पोस्ट की सभी जानकारी सोशल मीडिया से ली गई है। हमारा प्रयास आपको सर्वोत्तम जानकारी प्रदान करना है। इस पोस्ट के संबंध में, हमारी टीम की वेबसाइट और हमारे किसी भी पेज पर लेकिन कोई देनदारी नहीं होगी हमारे पेज पर अच्छी खबरें जानने के लिए हमारे पेज को फॉलो करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करते रहें।

Leave a Comment