सलमान खान ने बिग बॉस 18 में शार्क टैंक इंडिया फेम अनीर ग्रोवर को उनके पुराने बयानों के लिए झाड़ लगाई थी उन्होंने कहा था कि अशर से मुलाकात उन्हें याद नहीं सलमान की बातों से अशर के चेहरे की हवाइयां उड़ी दिख रही थी अब हाल ही में एक इवेंट में अनीर ने बिग बॉस 18 वाले उस एपिसोड पर बात की कहा कि सलमान ने अपने शो पर बुलाकर उन्हें ग्रिल करने की कोशिश की ड्रामा बनाने की कोशिश की इसके अलावा भी सलमान के लिए उन्होंने बहुत कुछ कहा सोशल मीडिया पर अशर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह बिना नाम लिए सलमान पर तंज कस्ते दिख रहे हैं अशर इस वीडियो में कहते हैं
कि सलमान उनकी कंपनी के ब्रांड एंबेसडर थे तो ऐसा तो हो ही नहीं सकता कि उनसे मुलाकात ना हुई हो अशर एनआईटी कुरुक्षेत्र में पहुंचे थे जहां उनसे बिग बॉस 18 वाले उनके एपिसोड पर बात की गई इस पर अशर ने कहा फालतू का पंगा लेकर अपना कंपटीशन खड़ा किया उसने मुझे बुलाया था मैं तो शांति से गया था अब ड्रामा क्रिएट करने के लिए तुम किसी से बोल दो कि मैं तो आपसे मिला ही नहीं मैं तो आपका नाम ही नहीं जानता
अबे नाम नहीं जानता तो हमें बुलाया ही क्यों एक बात मैं बता देता हूं तुम मेरी कंपनी के ब्रांड एंबेसडर थे और तुम मुझसे मिले बिना ब्रांड एंबेसडर बन गए ऐसा तो हो ही नहीं सकता क्योंकि मैं भी कंपनी ऐसे चलाता था ना कि सब कुछ मेरे सामने से होकर जाता था अनीर के इस बयान पर अलग-अलग तरह के रिएक्शंस दे रहे लोग कुछ लोगों का कहना है
यह भी पढे:लाइव कॉमसर्ट मे महिला को kiss करने पर भड़के उदित नारायण, दि विवादस्पद टिप्पणी…
कि अनीर ने सलमान के सामने से यह सब क्यों नहीं बोला उनके सामने अनीर की बोलती बंद हो गई थी फिलहाल आपका इस खबर पर क्या कहना है हमें कमेंट करके जरूर बताएं।