हमने इतिहास पढ़ा है लेकिन कहते हैं कि पेड़ों ने हजारों सालों से इतिहास बनते हुए देखा है भले ही हम इंसानों ने तरक्की या मॉडर्नाइजेशन के नाम पर कितने ही पेड़ों को गिराया या जंगल नष्ट किए लेकिन कुछ पेड़ अभी भी इस धरती पर हजारों सालों से खड़े हैं यह सारे पेड़ किसी करिश्मे जैसे लगते हैं और इन्हें देखकर कुदरत हमें एहसास कराती है कि उसके सामने हम इंसान कितने छोटे हैं कुदरत की ताकत हमारी सोच से कई गुना ज्यादा है आज हम ऐसे ही 10 ट्रीज को देखेंगे जिन्होंने ना जाने कितने मौसम झेले हैं और ना जाने कितने पंछी और जानवरों को सहारा दिया है दुनिया के सबसे पुराने पेड़ों को देखने के लिए तैयार हो जाइए और हमारे साथ इस वीडियो के अंत तक बने रहिए.
नंबर 10 द सेनेटर सबसे पहले देखेंगे द सेनेटर को जिसने इस दुनिया को 3500 सालों तक देखा रिकॉर्ड्स के अनुसार इस पेड़ की हाइट 118 फीट थी और इसका सरकंफ्रेंस 35 फीट था लेकिन एक समय था जब इस पेड़ की हाइट 165 फीट हुआ करती थी 1925 में आए एक तूफान में इसका ऊपरी भाग नष्ट हो गया कहते हैं कि साल 2012 में इस पेड़ के अंदर की तरफ कुछ लोग स्मोकिंग कर रहे थे और जलती हुई आग को वही जलता छोड़ वहां से चले गए आग फैली और पेड़ को अंदर और बाहर से बुरी तरह जला दिया लेकिन फॉर्चूनेटली 1990 के दशक में इसी प्रजाति के 10 हूबहू पेड़ क्लोन किए गए थे जिसमें से एक पेड़ जिस की हाइट 50 फीट है उसे सेनेटर की जगह प्लांट किया गया।
और उसे द फीनिक्स का नाम दिया गया यह पेड़ लॉन्ग वुड फ्लोरिडा में स्थित है नंबर नाइन ग्रंड अबुएलो हमारा अगला पेड़ है ग्रंड अबुएलो जिसका स्पेनिश भाषा में अर्थ होता है ग्रेट ग्रैंडफादर और क्यों ना हो ग्राण अबुएलो इस दुनिया में 3646 सालों से है और यह दक्षिण अमेरिका में चिली के एक नेशनल पार्क में मौजूद है इसकी हाइट 196 फीट है और इसका मीटर 13 फीट है रिसर्चस के अनुसार इस पेड़ का जो तना है उसका पेरीमीटर 36 फीट है कुछ रिसर्चस का यह भी मानना है कि गन एवेलो 3600 साल से भी पुराना हो सकता है मतलब इसकी उत्पत्ति 1500 बीसीई के करीब हुई इसने तो हमारे ग्रेट ग्रैंडफादर्स के ग्रेट ग्रैंडफादर्स को भी देखा है और ना जाने कितने सिविलाइजेशंस को प्रोग्रेस होते देखा है कुछ साइंटिस्ट का कहना है कि गन एवेलो उसकी प्रजाति का सबसे पुराना पेड़ नहीं है चिली के उस नेशनल पार्क में ग्रांड अबुएलो से भी ज्यादा पुराने पेड़ वहां रह चुके हैं।
नंबर एट सर्वी इया बर्का अब चलते हैं ईरान में जहां दुनिया के सबसे पुराने पेड़ों में से एक और पेड़ सर्वी अ बर का है उसकी उम्र अंदाज 4000 से 5000 साल की है ईरान में ऐसी मान्यता है कि इस पेड़ को जोरोस्टर नामक एक ईरानियन पैगंबर ने प्लांट किया था ईरान में सर्वी अर्का को नेशनल नेचुरल मूवमेंट का दर्जा दिया गया है और उसकी रक्षा की जिम्मेदारी कल्चरल हेरिटेज ऑफ ईरान को सौंपी गई है इस पेड़ की बड़ी साइज और इंटरेस्टिंग हिस्ट्री की वजह से यह ईरान में बसे शहर अर्का का एक पॉपुलर अट्रैक्शन बन गया है साल 2008 में एक पर्यावरण संस्था ने सर्वे अरखा को यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज लिस्ट में लाने की कोशिश की थी वैसे इसकी हाइट 82 फीट है और इसका सरकंफ्रेंस 59 फीट है नंबर सेवन ग्रेट बेसन ब्रिस्टल कोन पाइन हमारा अगला ओल्डेस्ट ट्री है।
यह भी पढे:गुड असली है या नकली सिर्फ 1 मिनिट मे पता लगाए, जानिए तरीका…
ग्रेट बेसन ब्रिस्टल कोन पाइन जो 48 50 साल पुराना है और यूएसए के कैलिफोर्निया राज्य में मौजूद है इस पेड़ को मैथ्यू सेला के नाम से भी जाना जाता है कहते हैं कि बाइबल में मेंशन एक व्यक्ति मेटल सुला को जो 969 सालों तक जिंदा रहा उसके नाम पर इस पेड़ का नाम रखा गया है ग्रेट बेसन ब्रिस्टल कोन पाइन कैलिफोर्निया के बर्फीले पहाड़ों में उगने वाली प्रजाति है कुछ इंसानों की हरकतों को देखते हुए इस पेड़ की एग्जैक्ट लोकेशन को पब्लिक से छुपाया गया है ताकि इस पेड़ को कटने से बचाया जा सके साल 2003 में सिर्फ एक किसान को इस पेड़ की छोटी सी कटिंग लेने की इजाजत दी गई थी ताकि वह इसकी क्लोनिंग कर सके और वह किसान क्लोनिंग करने में कामयाब भी हो गया रिसर्चस का मानना है।
कि ग्रेट बेसन इजिप्ट के पिरामिड से भी पुराना है नंबर सिक्स प्रोमिथियस ग्रेट बेसिन की प्रजाति का एक और पेड़ था जिसका नाम प्रोमिथियस था और यह पेड़ भी 4862 से 4900 साल पुराना था इसकी कहानी काफी दुखद है कहा जाता है कि यूएसए के निवाड़ा राज्य में स्थित प्रोमिथियस साल 1964 में दुनिया का सबसे पुराना पेड़ माना जाता था साल 1964 में एक ज्योग्राफर को इस पेड़ की भीतरी भाग का सैंपल लेने की इजाजत फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने दी लेकिन सैंपल लेते समय कुछ गड़बड़ हो गई और पूरे पेड़ को काटना पड़ा रिसर्चस ने जब पेड़ के तने के रिंग्स को काउंट किया तब उन्हें 4862 रिंग्स मिली लेकिन उनका कहना है कि सख्त ठंडे मौसम की वजह से रिंग्स हर साल नहीं ब पाई और यह पेड़ शायद 4900 साल तक पुराना भी हो सकता है प्रोमिथियस का एक तख्ता ग्रेट बेसिन विजिटर सेंटर में रखा गया है।
ताकि पब्लिक उनकी रिंग्स काउंट कर सके तो क्या आपको मौका मिलने पर आप इन रिंग्स को काउंट करना चाहोगे नंबर फाइव जोमन सुगी अब आपको ले चलते हैं जापान जहां जोमन सुगी नाम का एक पेड़ है जो 5000 साल पुराना है और कुछ रिसर्चस की माने तो यह 7000 साल पुराना भी हो सकता है इसकी हाइट 83 3 फीट्स है और इसके तने का सरकंफ्रेंस 54 फीट है साल 1968 में जापान के याक शिमा में इसे पहली बार डिस्कवर किया गया जिसके बाद इस पेड़ और याकू शिमा के जंगलों के संरक्षण के लिए ठोस कदम उठाए गए जोमन सुगी की पॉपुलर इतनी बड़ी कि इस पेड़ को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आने लगे और याकू शिमा का यह सबसे बड़ा टूरिस्ट स्पॉट बन गया कहते हैं कि याकू शिमा की 50 पर इनकम इस टूरिस्ट स्पॉट से आती है।