टीवी के पॉपुलर शो अनुपमा को लेकर बड़ी खबर आ रही है शो के लीड एक्टर और बनरा शाह का रोल निभाने वाले सुधांशु पांडे ने अचानक शो छोड़ दिया है सुधांशु ने instagram2 ने अचानक अनुपमा छोड़ने के लिए माफी भी मांगी उन्होंने कहा कि वह एक रोल से लोगों को बोर नहीं करना चाहते हालांकि शो छोड़ने की पीछे की वजह कुछ और बताई जा रही है सुधांशु पिछले 4 सालों से इस शो से जुड़े हुए थे अनुपमा टीवी का नंबर वन शो है इस शो को नंबर वन बनाने में सुधांशु का भी बड़ा हाथ रहा है
लेकिन अचानक शो के एक्टर्स और प्रोड्यूसर के बीच टकराव की खबरें आ रही हैं कल ही रूपाली गांगुली के शो छोड़ने की खबर भी सामने आई थी रूपाली के लिए यह खबर तो आवाह निकली लेकिन सुधांशु ने यह शो छोड़कर फैंस को चौका दिया है देखिए सुधांशु ने क्या [संगीत] कहा आ प्रॉमिस सेड द आईम गो बी लाइव डे एट 530 सो आए मैं अपने घर के बाहर निकल के बैठा हूं यानी बालकनी में बैठा हूं घर के बिल्कुल बाहर तो नहीं हूं।
ब बालकनी में बैठा हूं क्योंकि अंदर मेरे डॉगीज को ट्रेन किया जा रहा है वो आजकल थोड़े बदमाश हो रहे हैं तो उनकी ट्रेनिंग चल रही है थैंक यू फॉर जॉइनिंग इन आप सभी को मेरा बहुत-बहुत नमस्कार है मैं चाहता हूं कि कुछ और लोग मुझे जवाइन करें तो मैं जो मुझे अपने दिल की एक दो बातें कहनी है मैं कहूं आज आप लोगों से शेयर करूं बिकॉज मेरे लिए बहुत जरूरी है कि आप सभी लोग जो मुझे इतने सालों से इतना प्यार इतना सम्मान देते आए हैं [संगीत] उनके प्रति मेरी एक जिम्मेदारी बनती है तो मैं चाहता हूं कि आप सबको पहले तो आप सबका स्वागत है मैं सबसे पहले तो यह कहना चाहूंगा दोस्तों कि आप सभी जानते हैं कि बैंड बॉयज के का कम बैक हुआ है और मैं बैंड बॉयज के साथ वापस रिग्रुप किया है हमने और मैं वापस बैंड में गया हूं।
इतने साल बाद और हमने अपना पहला गाना अपना पहला सॉन्ग वीडियो आउट कर दिया रिलीज कर दिया उसको बहुत सारा प्यार मिल रहा है और हमारा पूरा एल्बम वैसे रिलीज हो चुका है पांच गाने हैं उसमें सभी गानों को बहुत सारा प्रेम बहुत बहुत प्यार मिल रहा है और मैं चाहता हूं इसी तरह से आप हमारे बाकी गानों को भी खूब सारा प्यार देते रहे अभी एक के बाद एक और दो वीडियोस आने वाले हैं तो वो बिल्कुल एक अलग ही जोन में जाएगा मुझे पूरी उम्मीद है कि आप लोग को मेरा वो हमारे जो गाने हैं बैंड के वो बहुत पसंद आएंगे क्योंकि आपको हम वो रूप दिखाने वाले हैं।
इस इस बार अपना जो आपने शायद पहले कभी देखा नहीं था ना सोचा था तो वैसा रूप आपको [संगीत] दिखाएंगे तो दोस्तों मैं आप सभी को आज मैंने इसलिए यह लाइव आज प्लान किया था क्योंकि मैं आप सबको जैसा मैंने पहले कहा कि आप सभी लोग जानते हैं कि मैं पिछले चार साल से आप लोगों के यहां रोज पहुंच रहा हूं एक डेली शो के जरिए और एक किरदार प्ले कर रहा हूं जिसके लिए मुझे बहुत सारा प्यार बहुत सारे बहुत सारी नाराजगी बहुत कुछ मिला बट वह नाराजगी भी मेरे लिए एक तरह से प्यार ही रहा है क्योंकि मैं जानता हूं कि अगर आप लोग नाराज नहीं होते।
मेरा कैरेक्टर देख के तो मुझे लगता कि यार शायद मैं ठीक से कर नहीं रहा हूं तो इसलिए आपका जो आपकी जो नाराजगी है या आपकी आपका गुस्सा है वो भी सर आंखों प रहा है मेरे लिए और प्यार तो खैर आप लोगों ने दिया ही है बहुत अप्रतिम प्यार दिया है बहुत बहुत ज्यादा प्यार दिया है तो इस प्यार के चलते और इतना कुछ आप लोगों ने जो मुझे सपोर्ट किया है मेरे कैरेक्टर को सपोर्ट किया है वनराज शाह को तो आज मैं आप लोग को थोड़े भारी दिल से लेकिन आप लोगों को यह बताना चाहूंगा कि मैं अब अनुपमा शो का हिस्सा नहीं हूं और मुझे लगा था।
कि जी पिछले रक्षा रक्षा बंधन से
मैं उस शो का हिस्सा नहीं हूं इसी रक्षाबंधन से बट अब क्योंकि इतने दिन बीत गए थे तो मुझे लगा कि मेरी ऑडियंस जो है वह मुझे कल को मुझसे नाराज ना हो कि यह बिना बताए कैसे चला गया तो मैं मुझे लगा कि ये मेरी जिम्मेदारी है कि मैं आप सबको यह बात बताऊं कि दोस्तों आज आप सबके सामने मैं बड़े भारी दिल से ये कह रहा हूं कि मैं अब अनुपमा शो का हिस्सा नहीं हूं नॉट प्लेइंग मनराज शाह एनी मोर इन द शो अनुपमा तो उसके लिए मैं आप लोगों को बहुत सारा धन्यवाद है इतने साल आपने मुझे बहुत सारा प्यार दिया मैं बार-बार यही कह रहा हूं।
उस प्यार के लिए उस सम्मान के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद उस सपोर्ट के लिए बहुत धन्यवाद और इस बात के लिए क्षमा मांगता हूं कि अचानक इस तरह का डिसीजन मुझे लेना पड़ा पर क्योंकि हम लोग को जीवन में कहीं ना कहीं कभी ना कभी आगे निकलना ही पड़ता है मूव करना ही पड़ता है तो मैं चाहूंगा कि आप लोग इसी तरह से अपना प्यार बना के रखिए आप लोग मुझे सुधांशु पांडे द एक्टर को आप इसी तरह से बहुत सारा प्यार देते रहिए आगे भी मैं इसी तरह से किरदार निभाता रहूंगा और नए नए किरदारों में आता रहूंगा एक ही किरदार में आपको बोर नहीं करूंगा नए नए किरदारों में आता रहूंगा।
और आप लोगों का एंटरटेन करता रहूंगा मेरा काम मुझे लगता है कि यही है कि मैं क्योंकि एक कलाकार हूं तो एक कलाकार की य जिम्मेदारी भी होती है एक कलाकार का एक सपना भी यही होता है और एक कलाकार का डिटरमिनेशन भी यही होता है कि वो अपनी ऑडियंस को अपने चाहने वालों को हमेशा बहुत सारा एंटरटेनमेंट पहुंचाता रहे और उसके एवज में उनका खूब सारा प्यार लेता रहे क्योंकि यही प्यार है जो हम लोग को कलाकार बनाता है और जीवन में आगे और भी बेहतर करने का और अच्छा काम करने का की प्रेरणा देता है।
तो आप सभी को बहुत सारा धन्यवाद कि आपने इतना सपोर्ट किया है आगे भी मुझे ऐसी तरह सपोर्ट करते रहिएगा मेरा आने वाला जो भी काम होगा मैं हमेशा आपसे सोशल मीडिया के थ्रू टच में रहूंगा और बस मुझे यही कहना था कि आप लोगों को य पता होना चाहिए कि अब मैं अनुपमा शो का हिस्सा नहीं हूं [संगीत] और वनराज शाह बनके तो अब मैं आप लोगों से शायद ना मिल पाऊ लेकिन अब अलग अलग किरदारों में आपसे जरूर मिलता रहूंगा और सुधांशु पांडे आप से मैं इस सोशल मीडिया के थ्रू हमेशा मिलता र बहुत बहुत धन्यवाद थैंक यू सो मच आप सबके इस भरपूर प्यार के लिए बहुत बहुत धन्यवाद वंस अगेन महाकाल आप सबको आपके परिवारों को खुश रखे सेहतमंद रखे दीर्घायु दे।
यह भी पढे:ऐश्वर्या राय-अभिषेक बच्चन को देखकर श्वेता बच्चन ने बनाया ऐसा चेहरा…
नोट: हमारी टीम वर्तमान में उपलब्ध इस जानकारी के संबंध में कोई पुष्टि नहीं करती है। इस पोस्ट की सभी जानकारी सोशल मीडिया से ली गई है। हमारा प्रयास आपको सर्वोत्तम जानकारी प्रदान करना है। इस पोस्ट के संबंध में, हमारी टीम की वेबसाइट और हमारे किसी भी पेज पर लेकिन कोई देनदारी नहीं होगी हमारे पेज पर अच्छी खबरें जानने के लिए हमारे पेज को फॉलो करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करते रहें।