बढ़ती महंगाई के बीच आम लोगों के लिए बड़ी राहत की खबर है दूध के दाम घटा दिए गए हैं और यह ऐसे समय पर हुआ है जब पिछले काफी समय से दूध के दाम लगातार बढ़ते जा रहे थे उम्मीद है कि इससे अब उपभोक्ताओं को थोड़ी राहत तो बेशक मिलेगी अब खबर पर आते हैं खबर यह है कि देश के सबसे बड़े मिल्क ब्रांड अमूल ने दूध के दाम घटाए हैं अमूल ने तीन मिल्क प्रोडक्ट की कीमत में ₹1 प्रति लीटर की कटौती की है इसके मुताबिक अमूल गोल्ड ताजा और टी स्पेशल के दाम कम हुए हैं यह कटौती 24 जनवरी से लागू हो गई है गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर जयन मेहता ने बताया कि अमूल ने अमूल गोल्ड अमूल ताज और अमूल टी स्पेशल 1 किलो पैक में दूध की कीमत ₹1 कम कर दी है।
अमूल ब्रांड का मालिकाना हक गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन के पास ही है मगर सवाल यह कि तीनों पाउच का दाम आखिर कितना घट गया है अमूल गोल्ड का 1 लीटर का पाउच पहले ₹ 66 का आता था अब यह ₹ में मिलेगा इसी तरह से अमूल टी स्पेशल दूध और अमूल ताजा दूध के दाम में भी -1 प्रति लीटर की कटौती की गई है अमूल टी स्पेशल दूध अब 62 के बजाय ₹1 का मिलेगा वहीं अमूल ताजा की बात करें तो यह ₹ प्रति लीटर था जिसे ₹1 कम करकर ₹ कर दिया गया है।
याद हो तो अमूल डेरी ने पिछले साल जून में दूध का दाम बढ़ाया था उसने प्रति लीटर के हिसाब से रेट में ₹ का इजाफा किया था इस बढ़ोतरी के बाद अमूल गोल्ड के 500 एए की कीमत इसी तरह अमूल ताजा 500 एमए की कीमत ₹ से बढ़कर ₹ 7 तो अमूल शक्ति 500 एमए की कीमत थी साल 1946 में छोटी सी शुरुआत आज देश का नंबर वन ब्रांड बन चुका है साल 2024 में अमूल के गोल्डन जुबली समारोह में शिरकत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसकी जमकर तारीफ की थी और कहा था कि अमूल जैसा कोई और नहीं।
अमूल ब्रांड आज दुनिया भर में अपनी पहचान बना चुका है ना केवल दूध बल्कि इस कंपनी के दूसरे प्रोडक्ट्स भी खासी डिमांड में है इसमें मिल्क पाउडर घी मक्खन चीज आइसक्रीम पनीर चॉकलेट के साथ ही पारंपरिक भारतीय मिठाइयां तक शामिल हैं फिलहाल ताजा खबर यह है कि अमूल ने दूध के दाम घटा दिए हैं लेकिन कंपनी ने दाम को घटाने के पीछे वजहों की ज्यादा जानकारी नहीं दी है हालांकि एक्सपर्ट्स की माने तो इसे उपभोक्ताओं को राहत देने और बाजार में कंपटीशन को ध्यान में रखते हुए उठाए गए।
यह भी पढे:दुनिया के 10 देश जहाँ बिना वीजा जा सकते है भारतीय, 10वे नंबर पर तो है बड़ा देश…
कदम के तौर पर देखा जा सकता है जो भी हो इतना जरूर है कि अमूल के इस फैसले से आम लोगों के बढे हुए किचन बजट से थोड़ी राहत तो जरूर मिलेगी।