करिश्मा कपूर इन दिनों अपने दिवंगत एक्स हस्बैंड संजय कपूर की वसीयत को लेकर खबरों में आ गई हैं। एक वक्त हुआ करता था जब अभिषेक बच्चन और करिश्मा कपूर के प्यार की चर्चा हुआ करती थी और बताया तो ये भी जाता है कि दोनों की सगाई तक हो गई थी लेकिन कुछ मतभेदों के चलते दोनों का रिश्ता टूट गया और बाद में करिश्मा कपूर ने बिजनेसमैन संजय कपूर के साथ 2003 में शादी रचाई। हालांकि शादी के 13 साल बाद यानी कि साल 2016 में दोनों का तलाक हो गया।
करिश्मा कपूर ने तलाक के वक्त अपने ससुराल वालों पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए। इसी दौरान करिश्मा कपूर ने इस बात का भी खुलासा किया कि जुलाई 2010 में उन्होंने अपनी शादी को बचाने के लिए यूके का एक ट्रिप प्लान कर लिया था। लेकिन करिश्मा कपूर के बेटे की तबीयत काफी ज्यादा बिगड़ गई थी, और उसके बीमार होने के चलते करिश्मा ने इस ट्रिप को कैंसिल कर दिया था। करिश्मा कपूर ने इस पर खुलकर बात करते हुए कहा था
कि इस बात से संजय काफी ज्यादा नाराज हो गए थे और उन्होंने मुझे अकेले छोड़ने का फैसला कर लिया जिससे कि मैं अपने 4 महीने के बेटे की देखभाल कर सकूं। उनको प्रिंस विलियम्स के साथ में वहां पर पोलो खेलने जाना था। करिश्मा कपूर ने इसके आगे यह भी बताया कि कुछ दिनों बाद मैंने उनको वहां जाकर जॉइ किया। लेकिन मैंने उनको वहां पर जॉइ कर लिया तो देर रात तक वो बाहर रहा करते थे। जब मैं सुबह 6:00 बजे अपने बेटे को फीड करवाने के लिए उठती थी तो वो घर लौटा करते थे। यानी दूसरे बच्चे की डिलीवरी के साथ ही दोनों के रिश्ते में तनाव आने लगे थे।
हालांकि अब आपको बता दें कि करिश्मा कपूर अपनी निजी जिंदगी में खुश हैं और अपने दोनों बच्चों की अच्छे से देखभाल और परवरिश कर रहीं हैं। फिलहाल आपका करिश्मा कपूर के इस बयान पर क्या कहना है? हमें अपनी राय कमेंट करके जरूर बताएं। ऐसी ही और खबरों से हमेशा अपडेट रहने के लिए चैनल को सब्सक्राइब कर लीजिए और वीडियो पसंद आया हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।
यह भी पढे:नोरिन शाह ने धनश्री वर्मा की सबके सामने खोली पोल, सामने आया बड़ा सच….
नोट: हमारी टीम वर्तमान में उपलब्ध इस जानकारी के संबंध में कोई पुष्टि नहीं करती है। इस पोस्ट की सभी जानकारी सोशल मीडिया से ली गई है। हमारा प्रयास आपको सर्वोत्तम जानकारी प्रदान करना है। इस पोस्ट के संबंध में, हमारी टीम की वेबसाइट और हमारे किसी भी पेज पर लेकिन कोई देनदारी नहीं होगी हमारे पेज पर अच्छी खबरें जानने के लिए हमारे पेज को फॉलो करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करते रहें।