बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की हिट फिल्मों की लिस्ट में शुमार दृश्यम जिसके पहले पार्ट और दूसरे पार्ट दोनों को ही काफी पसंद किया गया और अब तीसरे पार्ट को लेकर लेटेस्ट अपडेट सामने आई है। सिनेमा लवर्स ने अजय देवगन के किरदार विजय सालगावकर को खूब पसंद किया। क्राइम थ्रिलर जॉनर की इस फिल्म के तीसरे पार्ट को लेकर के भी काफी बज बना हुआ है। आखिरकार अब ऐसी जानकारी सामने आई है जिसके बाद एक्टर के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है। दरअसल अपनी दमदार एक्टिंग और एक्शन की बदौलत दिलों पर राज करने वाले अजय देवगन जो इन दिनों फिल्म रेट 2 की सफलता को एंजॉय कर रहे हैं।
जल्द ही फैंस को बड़ा सरप्राइज़ देंगे। दरअसल अजय देवगन आने वाले वक्त में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम करते हुए नजर आएंगे। इसमें उनकी मच अवेटेड क्राइम थ्रिलर दृश्यम तीन का नाम भी शामिल है। तरण आदर्श ने एक्स पर पोस्ट करते हुए फिल्म के रिलीज डेट से पर्दा भी उठा दिया है। बताते चले कि दृश्यम 3 के डायरेक्शन की जिम्मेदारी संभाली है अभिषेक पाठक ने। फिल्म के जरिए बड़े पर्दे पर एक्टर एक बार फिर विजय सालगावकर के किरदार में नजर आएंगे। फिलहाल फिल्म की शूटिंग पर काम चल रहा है। शूटिंग जल्द ही शुरू हो सकती है। अजय देवगन और अभिषेक की जोड़ी दृश्यम तीन को दर्शकों के लिए हैरान कर सकती है।
खास बात यह है कि फिल्म के रिलीज डेट का अपडेट भी सामने आ गया है। जिससे यह और भी ज्यादा साफ हो गया है कि मेकर्स इस मूवी पर काम शुरू कर चुके हैं। इस मूवी को अगले साल यानी 2 अक्टूबर 2026 को गांधी जयंती के मौके पर रिलीज़ किया जाएगा। सोशल मीडिया यूज़र्स अजय देवगन के फैंस सभी इस अनाउंसमेंट से काफी खुश हैं और दृश्यम तीन का बेसब्री से इंतजार कर रहे।
यह भी पढे;जावेद अख्तर ने पाकिस्तान अभिनेत्री पर दिया विवादित बयान, सरेआम लगाई फटकार….
नोट: हमारी टीम वर्तमान में उपलब्ध इस जानकारी के संबंध में कोई पुष्टि नहीं करती है। इस पोस्ट की सभी जानकारी सोशल मीडिया से ली गई है। हमारा प्रयास आपको सर्वोत्तम जानकारी प्रदान करना है। इस पोस्ट के संबंध में, हमारी टीम की वेबसाइट और हमारे किसी भी पेज पर लेकिन कोई देनदारी नहीं होगी हमारे पेज पर अच्छी खबरें जानने के लिए हमारे पेज को फॉलो करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करते रहें।