52 साल की तब्बू बिना शादी किए रखती है ऐसी इच्छाए, कहा शादी नहीं करनी पर बच्चे चाहिए…

WhatsApp Group Button
हर रोज ऐसी खबर पाने के लिए Whats app Group Join करे... Click Here

कभी-कभी प्यार का सिलसिला एक ऐसे मुकाम पर जाकर रुकता है की प्यार से ही दिल अब जाता है या यूं कहें इस रिश्ते को लेकर विश्वास और एहसास दोनों खत्म हो जाते हैं बॉलीवुड की एक बेहतरीन और खूबसूरत अदाकारा तब्बू के साथ भी खुशी हुई तब्बू को ये नाम दिया था देवानंद ने काबू अब 52 साल की हो गई हैं लेकिन उम्र का यह असर उन पर नहीं दिखता हुआ भी बेहद खूबसूरत एक्टर और ग्रेसफुल लगती हैं लेकिन एक सवाल जून से हमेशा जुड़ा रहता है की आखिर इतनी काबिल कलाकार इतनी खूबसूरत महिला होने के बावजूद वह अकेली क्यों नहीं यानी उन्होंने शादी क्यों नहीं।

की तबु का कैरियर सफल रहा उन्हें काफी लोकप्रियता मिली कई चुनौतीपूर्ण किरदार मिले लेकिन कोई साथी नहीं मिला या यूं कहें कोई हमसफर नहीं बन पाया तबु के साथ जो नाम खासतौर पर जुड़े वो द संजय कपूर से लेकर साजिद नाडियावाला और नागार्जुन लेकिन अफसोस कोई भी रिश्ता मुकम्मल नहीं हो पाया एक वजह ये भी थी की शायद तब्बू को हमेशा शादीशुदा मर्दों से इश्क हुआ और फिर रिश्ता आधार में रह गया तब्बू की सबसे खास सहेली मरहूम दिव्या भारती के पति साजिद नाडियावाला उनके काफी करीब द दिव्या की मौत के बाद साजिद और तब्बू का रिश्ता काफी गहरा तो हुआ लेकिन क्योंकि साजिद दिव्या को भूल नहीं का रहे द और दोबारा शादी जैसे फैसले के लिए तैयार नहीं थी इसलिए तब्बू ने यह रिश्ता खत्म कर लिया।

लेकिन यहां भी एक गलती हुई एक रिश्ता खत्म करने के लिए दूसरे रिश्ते का सहारा लिया वो भी फिर से एक शादीशुदा अभिनेता नागार्जुन के साथ करीब 10 साल तक साथ रहने के बावजूद तबु ये अच्छे से समझ गई की वो हमेशा उनके लिए एक दूसरी औरत बनकर रहेगी क्योंकि नागार्जुन अपनी पत्नी को छोड़ने के लिए तैयार नहीं थी आखिरकार तब्बू ने रिश्ता तोड़ लिया शायद उसके साथ उनका दिल भी इस कदर टूट गया की फिर वो किसी के साथ ऐसे गहरे रिश्ते में नहीं जुड़ी और शादी भी नहीं।

की हालांकि जब बात मदरहुड की आती है तो वो ये मानती है की वो मैन बन्ना चाहती है और बच्चे शादी से बाहर भी हो सकते हैं मैन नहीं बनकर वो बड़ी गलती करेंगी यानी बच्चे तो तब्बू जरूर जाती है चाहे प्यार पर से शादी पर से उनका यकीन गया है खैर मजाक में वह अपनी शादी ना हो पाने की वजह अजय देवगन को बताती हैं।

की अजय लड़कों को उनसे दूर रहने के लिए धमकाते द इसलिए उनकी शादी ही नहीं हो पाई लेकिन एक बात तो है की प्यार की दर्द उनकी आंखों में अक्सर दिखाई देता है पर उनका हौसला और जिंदगी को जीने का जज्बा है जो उन्हें इस बढ़ती उम्र के साथ भी लगातार कम में एक्टिव और खूबसूरत बनाए रखता है।

नोट: हमारी टीम वर्तमान में उपलब्ध इस जानकारी के संबंध में कोई पुष्टि नहीं करती है। इस पोस्ट की सभी जानकारी सोशल मीडिया से ली गई है। हमारा प्रयास आपको सर्वोत्तम जानकारी प्रदान करना है। इस पोस्ट के संबंध में, हमारी टीम की वेबसाइट और हमारे किसी भी पेज पर लेकिन कोई देनदारी नहीं होगी हमारे पेज पर अच्छी खबरें जानने के लिए हमारे पेज को फॉलो करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करते रहें।

Leave a Comment