75 साल पहले आप सिर्फ इतने रुपये मे पाकिस्तान जा सकते थे, खर्च था बच्चों की जेब से भी कम…

WhatsApp Group Button
हर रोज ऐसी खबर पाने के लिए Whats app Group Join करे... Click Here

परिवर्तन संसार का नियम है। उसके बाद से काफी बदल गया है। जबकि आज मुद्रास्फीति लगातार बढ़ रही है, वर्षों पहले की चीजों की कीमतों को देखना परेशान करने वाला है। हाल ही में सोशल मीडिया पर करीब 75 साल पुराना एक ट्रेन टिकट वायरल हो रहा है। यह टिकट 17 सितम्बर 1947 का है। यानी विभाजन के ठीक एक महीने बाद का।

इस पुराने टिकट को देखकर यह स्पष्ट है कि यह यात्रा पाकिस्तान के रावलपिंडी से शुरू होकर अमृतसर में समाप्त हुई थी। टिकट पर यात्रियों की संख्या नौ है। कुल कीमत रु. 36 और 9 आने. इसका मतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच रेल किराया 4 रुपये और एक आना होगा। यह थर्ड एसी टिकट कोने से फटा हुआ है।

ऐसा माना जाता है कि यह परिवार विभाजन के बाद पाकिस्तान से भारत आया होगा। इस टिकट की तस्वीर फेसबुक पर पाकिस्तान रेल लवर्स नामक पेज द्वारा शेयर की गई है। पुराने टिकटों पर सोशल मीडिया यूजर्स की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। एक यूजर ने लिखा कि जिस व्यक्ति ने इस टिकट को सुरक्षित रखा है, ऐसा लगता है जैसे उसने कोई बहुत कीमती विरासत संभाल कर रखी हो। एक अन्य यूजर ने लिखा-

यह भी पढे:भारत का यह एक ऐसा गाव जहा एक भी घर नहीं है दरवाजा, वजह कर देगी हेरान…

इन दिनों सोशल मीडिया पर कई ऐसे पुराने बिल और टिकट वायरल हो रहे हैं। हाल ही में 36 साल पुराने एक बिल की तस्वीर वायरल हुई, जिसमें खुलासा हुआ कि 1985 में एक बुलेट की कीमत सिर्फ 19,000 रुपए थी। आज उसी बुलेट की कीमत 2 लाख रुपए भी नहीं है। इससे पहले एक पुराने शादी के कार्ड की फोटो भी वायरल हुई थी। डोसा, बुलेट, साइकिल, दाल मखनी आदि कई वस्तुओं के पुराने बिल भी खूब देखने को मिले।

Leave a Comment