कविता ने 8 साल की उम्र में एक संगीत प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता था. सिंगर ने 1976 की फिल्म ‘कादंबरी’ के लिए अपना पहला गाना रिकॉर्ड किया था, जिसके विलायत खान कंपोजर थे. गाना, फिल्म महल के सुपरहिट सॉन्ग ‘आएगा आनेवाला’ का रीमेक है, जिसे शबाना आजमी पर फिल्माया गया था.
कविता के पहले गाने के बाद लक्ष्मीकांत ने उन्हें डबिंग आर्टिस्ट के तौर पर काम दिया. उन्होंने नौकरी के दौरान लता मंगेशकर और आशा भोसले के गानों को रिकॉर्ड किया. सिंगर ने 11 नवंबर 1999 को भारतीय वाइलिनिस्ट और कंपोजर सुब्रह्मण्यम लक्ष्मीनारायण से शादी कर ली थी.
66 साल की कविता कृष्णमूर्ति को लगता था कि वे कभी शादी नहीं करेंगी और जिंदगीभर कुंवारी रहेंगी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, श्री सत्य साई बाबा ने उनसे एक दिन कहा, ‘आप एक दिन अपने संगीत की वजह से किसी से मिलेंगी, जिससे आपकी शादी होगी. इसमें कोई संदेह नहीं है.
कविता और सुब्रह्मण्यम एक गाने के लिए साथ आए थे और वक्त के साथ एक-दूसरे के करीब हो गए. सुब्रह्मण्यम पहली पत्नी के देहांत के बाद अपने चार बच्चों की परवरिश ढंग से नहीं कर पा रहे थे. इस मुश्किल वक्त में उन्हें कविता का साथ मिला.